सार

मकदूम साह दरगाह घाट पर सोमवार की सुबह से बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान वहां नया टिफिन देख कर एक बच्चे ने उसे उठा लिया। बच्चे के टिफिन उठाते ही वहां जोरदार धमाके के साथ बम फट गया। इसके बाद टिफिन उठाने वाला बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

भागलपुर : बिहार (Bihar) का भागलपुर (Bhagalpur) 13 दिन में तीसरे ब्लास्ट से थर्रा उठा। सोमवार को तीसरी बार बम विस्फोट होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित मकदूम शाह दरगाह घाट पर कूड़े के ढेर में टिफिन बम विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। जान गवांने वाले बच्चे की पहचान आनंद कुमार दास के बेटे अमृत दास के रूप में हुई है। मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं दो टिफिन बम बरामद किए गए हैं। इससे पहले भी कूड़े के ढेर से बम विस्फोट हो चुका है। जिसमें एक कूड़ा चुनने वाले की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बम स्क्वायड मौके पर पहुंचा
बम विस्फोट की सूचना पाकर नाथनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और वहां आसपास से लोगों को दूर रखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार तीन बच्चे घटनास्थल के समीप खेल रहे थे। तीनों बच्चों में एक ही घर के दो बच्चे थे। तीनों को उनके परिजन द्वारा बुलाने पर एक ही घर के दो बच्चे वापस लौट गए, जबकि एक बच्चा अमृतदास वहीं रह गया और टिफिन देख खोलने की कोशिश करने लगा, तभी जोरदार धमाका हुआ और वह वहीं पर गिर गया। फिर बेहोश हो गया।

दो जिंदा बम बरामद
जानकारी के मुताबिक विस्फोट उस वक्त हुआ जब मकदूम साह दरगाह घाट पर सोमवार की सुबह से बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान वहां नया टिफिन देख कर एक बच्चे ने उसे उठा लिया। बच्चे के टिफिन उठाते ही वहां जोरदार धमाके के साथ बम फट गया। इसके बाद टिफिन उठाने वाला बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पाए गए बम को निष्क्रिय किया।

एक हफ्ते में तीसरा बम ब्लास्ट
पुलिस इस ब्लास्ट के बाद जांच में जुट गई है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दरगाह के पास तीन टिफिन बम किसने रखे। इससे पहले भी भागलपुर के नाथनगर में ही बीते 9 दिसंबर को जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गईथी। इसके बाद दूसरा ब्लास्ट 11 दिसंबर को नाथनगर में ही हुआ, जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे। अब ये तीसरा बम ब्लास्ट है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। रेशमनगरी भागलपुर के पास नाथनगर में लगातार बम विस्फोट से इलाके में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

इसे भी पढ़ें-बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

इसे भी पढ़ें-Darbhanga में ट्रेनी महिला दरोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया, अंदर से बंद था कमरा, हाथ में पिस्टल मिली