सार

सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार मोदी ने रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा " 65 साल के मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी आज पटना में दोपहर 2.45 बजे कोरोना से निधन हो गया। (तस्वीर में सांसद सुशील मोदी और मंत्री सत्येंद्र जैन)

पटना (बिहार). कोरोना की दूसरी लहर से देश के हालात भयावह हो चुके हैं। इसकी चपेट में आने से अब कोई नहीं बच पा रहा है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार की कोरोना से मौत हो गई। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का भी निधन हो गया।

'' डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके''
दरअसल, सुशील कुमार मोदी के भाई अशोक कुमार मोदी ने रविवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा " 65 साल के मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी आज पटना में दोपहर 2.45 बजे कोरोना से निधन हो गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके''

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता के निधन की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा-हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की इस वायरस की वजह से दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए। जो कि बेहद दुखद है, दिल्ली के लोगों के लिए सत्येंद्र दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे"।