सार
बिहार से एक शानदार खबर सामने आई है, जहां एक मुसलमान परिवार ने भाई चारे और सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश की। दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के लिए 2.5 करोड़ की जमीन की है।
पटना (बिहार). द कश्मीर फाइल्स फिल्म के आने और हिजाब को लेकर हुए फैसले के बाद देश में इस वक्त सांप्रदायिक तनाव का महौल देखने को मिल रहा है। कहीं नेता हिंदू-मुस्लिम पर बयान दे रहे हैं तो कहीं तो बात मारपीट तक पहुंच रही है। इसी बीच बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसने सांप्रदायिक सौहार्द की एक शानदार मिसाल पेश की है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने दुनिया के सबसे बड़े बनने वाले हिंदू मंदिर के लिए 2.5 करोड़ रुपए की जमीन दान में दे दी है।
मुसलमान चाहते तो मिलती मुंह मांगी कीमत..लेकिन दिखाया बड़ा दिल
दरअसल, यह विराट रामायण मंदिर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बन रहा है। जिसके लिए इश्तियाक अहमद खान ने अपनी 30 एकड़ ज़मीन जमीन दान की है। वहीं कुछ जमीन मुस्लमानों ने कम दामों में मंदिर ट्रस्ट की ली बेंची है। मुसलमान चाहते तो अपनी इस मौके की जमीन को मुंह मांगी कीमत ले सकते थे। लेकिन उन्होंने भाई चारे की मिसाल पेश की।
दो समुदायों के बीच भाईचारे की शानदार पहल
पटना में स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इश्तियाक अहमद खान और उनके परिवार का ये दान दो समुदायों के बीच भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के केशरिया सब-डिवीजन के रजिस्ट्रार कार्यालय में मंदिर के लिए दान में मिली भूमि की सभी शासकीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
जानिए दुनिया के सबसे बड़े मंदिर में क्या होगा खास
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि यह मंदिर 200 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बन रहा है। जिसे नई तकनीक और भूकंपरोधी तकनीक से बनाया जा रहा है। जिसके लिए हिंदुओं और मुसलमानों ने मिलकर जमीन दान की है। यह मंदिर नेपाल सीमा से लगा हुआ है। आचार्य ने बताया कि विराट रामायण मंदिर कंबोडिया में विश्व प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के अंकोरवाट परिसर से भी ऊंचा होगा है। जिसकी लगात में 500 करोड़ से ज्यादा रुपए लगेगा। यह मंदिर 215 फीट ऊंचा होगा और इस मंदिर परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे। वहीं मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। जल्द ही मंदिर की समीति दिल्ली में बनाए गए न संसद भवन के निर्माण करने वालों से मिलेगी और उनसे सलाह भी लेगी।