सार
बिहार के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति-2019 का आयोजन करा रहा है। बताते चले कि कोरोना के कारण एसटीईटी-2019 की परीक्षाएं दो बार स्थगित की जा चुकी हैं।
पटना (Bihar) । एसटीटीई-2019 (बिहार बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा) के ऑनलाइन परीक्षा की तिथियां फिर जारी कर दी हैं। ये परीक्षाएं 9 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इसके लिए 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग तिथि में अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी।
9 दिन चलेगी परीक्षा
परीक्षा नौ दिनों तक आयोजित होगी। 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18 और 21 सितंबर को अलग-अलग विषयों की अलग-अलग पाली में परीक्षा आयोजित होगी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का नाम, परीक्षा का विषय आदि सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगा।
2 बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
बिहार के सरकारी स्कूलों में 37440 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति-2019 का आयोजन करा रहा है। बताते चले कि कोरोना के कारण एसटीईटी-2019 की परीक्षाएं दो बार स्थगित की जा चुकी हैं।
इस कारण रद्द हुई थी परीक्षा
राज्य हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 37440 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर के 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद बोर्ड ने जांच समिति गठित की थी और कमेटी की रिपोर्ट पर एसटीईटी-2019 को 16 मई 2020 को रद्द कर दिया गया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)