सार
अवैध हथियारों का निर्माण और चलन बिहार में धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं।
छपरा। मामला बिहार के छपरा जिले का है। जहां पानापुर के मोहमदपुर बाजार में लकड़ी चुनने वाले एक बच्चे को कचरे में लोडेड पिस्टल गिरा मिला। बच्चे ने पिस्टल को खिलौना समझ कर उठा लिया। खेलने के दौरान ही बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया। जिससे फायरिंग हुई और पिस्टल के धक्के से बच्चे का सिर फट गया। फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। फायरिंग की आवाज पर जुटे लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया।
पुलिस के डर से पिस्टल फेंकने की संभावना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस बात की जानकारी जुटी रही है कि यह पिस्टल यहां पर कहां से आया। बता दें कि बिहार में अवैध हथियारों का निर्माण और चलन धड़ल्ले से होता है। लूट, हत्या, छिनतई जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी ज्यादातर अवैध हथियारों का ही उपयोग करते हैं। संभावना जताई जा रही है कि ऐसे ही किसी अपराधी ने पुलिस के डर से यहां पिस्टल फेंक दिया होगा। जिसे लकड़ी चुनने वाले युवक ने खिलौना समझकर उठा लिया और फायर कर दिया।
दिहाड़ी मजदूरी करता है जख्मी बच्चे का पिता
फायरिंग की इस घटना में घायल हुए बच्चे की पहचान मोहम्मदपुर बाजार पर मरवां निवासी उमेश राम के पुत्र के रूप में हुई है। उमेश राम का परिवार काफी गरीब है। उमेश दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बच्चे के घायल होने से उसके परिवार में रोना-पीटी मचा है। हालांकि डॉक्टर के अनुसार बच्चे के सिर में ज्यादा चोट नहीं है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।