बिहार के वैशाली जिले में शनिवार की सुबह अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेसी नेती राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की।  

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में शनिवार की सुबह अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेसी नेती राकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद नाराज लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। लोगों ने टायर जलाकर रोडजाम कर दिया। घटना की सूचना पर जाम हटाने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। एसपी को बुलाने की मांग अड़े लोगों ने वैशाली नगर थाना की जिप्सी में तोड़फोड़ की। राकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। 

जिम के बाहर बाइक रुकते ही मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार राकेश वैशाली के सिनेमा रोड में प्रतिदिन जिम करने जाते थे। शनिवार को भी जिन करने जा रहे थे। जैसे ही जिम के बाहर उनकी बाइक पहुंची अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। राकेश की मौत की खबर आग की तरह फैली। कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। इसके बाद लोगों का विरोध शुरू हुआ। 

Scroll to load tweet…

अपराध के खिलाफ करते थे आवाज बुलंद
लोगों ने टायर जलाकर रोड जाम कर दिया। जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई। लोगों ने पुलिस जिप्सी में भी तोड़फोड़ की। लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। बता दें कि राकेश जिले में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमेशा आवाज बुंलद करते थे। सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ राकेश काफी सक्रिय थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।