सार
बुधवार को शाम 6.00 बजे तक 1320 नये मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या 20000 के पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब कुल 20173 कोरोना मरीज बो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें से अब तक 13533 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या तक 174 तक पहुंच गई है।
पटना ( Bihar) । बिहार में कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने को लेकर आज से 15 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो गया है। बता दें कि पूरे राज्य में मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है। वहीं, जिसे देखते हुए नीतिश सरकार की ओर से दो दिन पहले ही लॉकडाउन का ऐलान किया गया, जो राज्य में आज यानी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगा। सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी किया है, जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा भी सभी जिलों के लिए गाइडलाइन बनाए गए हैं। पटना के कंटेनमेंट जोन में शामिल इन 114 इलाकों को छोड़कर बाकी के इलाकों में ऑटो और टैक्सी चल सकेंगी। इसी तरह हम आपको बता रहे हैं कि लॉकडाउन में क्या सुविधाएं दी जाएंगी और क्या बंद की रहेंगी के बारें में।
यह जारी रहेंगी सुविधाएं-सेवाएं
-पुलिस, जिला प्रशासन, अग्निशमन, राजस्व प्राप्ति कार्यालय, निबंधन, परिवहन सहित सरकारी कार्यालय खुलेंगे।
-होम डिलीवरी करने वालों को संबंधित संस्थान के द्वारा निर्गत पहचान पत्र के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी।
- टैक्सी और आटो चलेंगे. रेल और विमान सेवाएं भी सुचारू रहेंगी. यात्री अपने टिकट को पास के रूप में उपयोग कर सकेंगे।
-आवश्यक, आपात या अनुमति प्राप्त सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को निजी वाहन से सफर की अनुमति होगी।
- फल-सब्जी एवं मीट-मछली की दुकानें सुबह छह से दस बजे तक और शाम चार से सात बजे तक खुलेंगी
- मालवाहक वाहनों पर नहीं रहेगी रोक।
- रेस्टोरेंट और होटल खुलेंगे, पर सिर्फ होम डिलीवरी कर सकेंगे।
- दूध, किराना सहित शेष आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में खुली रहेंगी. दवा की दुकानें दिन-रात अपने निर्धारित समय के अनुसार खुली रह सकती हैं।
- औद्योगिक, कृषि एवं निर्माण संबंधी गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेगी. साथ ही बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।
- पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान व दुकान खुलेंगे।
लॉकडाउन में बंद रहेंगी ये चीजें
-बस सेवाएं नहीं चलेंगी, पार्क बंद रहेंगे।
-सभी ऑफिस, दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
-सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, अकादमिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन गतिविधियों पर रोक रहेगी।
-बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। सिर्फ इन विभागों को इससे छूट दी गई है, जैसे- बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभाग।
कोरोना से मरे 174 मरीज
बुधवार को शाम 6.00 बजे तक 1320 नये मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही बिहार में संक्रमितों की संख्या 20000 के पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब कुल 20173 कोरोना मरीज बो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें से अब तक 13533 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन मरने वालों की संख्या तक 174 तक पहुंच गई है।