सार
एम्स में मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की पत्नी समेत 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्वी चंपारण के जमेदार सिंह, रूपसपुर के चंदेश्वर ठाकुर, आरा के राम सुरेश सिंह, कंकड़बाग के महावीर सिंह, अररिया के रंजीत सिंह शामिल हैं। वहीं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इधर, एनएमसीएच से आठ मरीजों को छुट्टी दी गई।
पटना (Bihar, ) । बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की पत्नी बेबुन निसा (55) की कोरोना से मौत हो गई। उन्हे 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक बेबुन को शुगर, बीपी व थायरॉयड भी था। बता दें कि बिहार में किसी बड़े राजनेता के परिवार की कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एमएलसी सुनील कुमार की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम विधायकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सीएम नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे कर्तव्यपरायण महिला थीं। समाज सेवा में भी उनकी गहरी रूचि थी। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।
तेजस्वी ने कही ये बातें
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ययादव ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया-बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्शीद आलम की पत्नी का पटना एम्स में कोरोना संक्रमण की वजह से देहांत होने पर शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में भगवान शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके अलावा कई अन्य सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
एम्स में 6 की मौत
एम्स में मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की पत्नी समेत 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्वी चंपारण के जमेदार सिंह, रूपसपुर के चंदेश्वर ठाकुर, आरा के राम सुरेश सिंह, कंकड़बाग के महावीर सिंह, अररिया के रंजीत सिंह शामिल हैं। वहीं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इधर, एनएमसीएच से आठ मरीजों को छुट्टी दी गई।
1922 नये मिले मरीज
राज्य में प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांचों की संख्या में नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार की तुलना में 13527 अधिक जांच हुई। इस जांच में 1922 नए संक्रमित मिले, जबकि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140931और स्वस्थ होने वालों की संख्या 124976 हो गई है। हालांकि कल की तुलना में रिकवरी दर में कमी हुई है और यह 88% घटकर 87.91% के स्तर पर पहुंच गया है।