सार

हथियार के दम पर बैंक लूटने पहुंचे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस लेकिन ग्रामीणों से घिरता देख उसके अन्य छह साथी हथियार लहराते भाग गए

मुजफ्फरपुर (बिहार): हथियार के दम पर बैंक लूटने पहुंचे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा। लूटरा आया तो था अपने सात साथियों के साथ लेकिन ग्रामीणों से घिरता देख उसके अन्य छह साथी हथियार लहराते भाग गए। पकड़ा गया लूटेरा भी भाग निकला होता लेकिन इसकी स्कूटी ने ऐन वक्त पर धोखा दे दिया। जिसके बाद लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी।

सात अपराधी हथियार के दम पर लूट करने पहुंचे

मामला मुजफ्फपुर के सदर प्रखंड के डुमरी का है। जहां स्थित सिंडिकेट बैंक में सात अपराधी हथियार के दम पर लूट करने पहुंचे थे। बैंक की सहायक मैनेजर सिल्की कुमारी ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के करीब चेहरा ढंके सात अपराधी बैंक में घुसे और हथियार दिखाते हुए सभी कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन थोड़ी ही देर में बैंक के बाहर ग्रामीणों की भीड़ आ गई। जिससे बैंक लूटने से बच गया।

इलाके में बैंक लूट की कई घटनाएं

पकड़ा गए युवक की पहचान सुमेरा के अमन के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर उसके एक और साथी मो. शाहिद को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के गोबरसही इलाके में बीते दिनों बैंक लूट की कई घटनाएं हुई है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य मामलों की छानबीन में भी जुटी है।