सार

बिहार में अपराधियों का हौसला कितना बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधी उपमुख्यमंत्री के संबंधी तक को नहीं छोड़ रह है। सुशील कुमार मोदी के निकट संबंधी से फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। 
 

मुंगेर। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के संबंधी और बेकापुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश वर्मा से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामले में कारोबारी ने पुलिस को शिकायत किया है। कारोबारी ने बताया कि सोमवार की शाम आठ बजे के करीब उनके मोबाइल 9771700678 पर 912295572 से फोन कर रंगदारी मांगी गई। उन्होंने बताया कि फोन पर दूसरी ओर से अपना नाम किंग बताते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी गई। जब व्यवसायी मुकेश ने इंकार करते हुए कहा कि उनके पास इतने रुपये नही हैं तो अपराधियों ने जान मारने की धमकी देते हुए राशि तैयार रखने तथा पुलिस को सूचना नहीं दिए जाने की धमकी दी। 

दहशत में हैं कारोबारी और उनके परिजन
कारोबारी मुकेश वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर शाम आठ बजे जब वे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी शाम 08 बजे कर 08 मिनट पर उनके मोबाइल पर फोन आया कि पांच लाख रुपये तैयार रखो किसी भी वक्त मेरा आदमी पहुंच कर रुपये ले लेगा। पैसा नहीं देने की सूरत में अपराधी ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर मांगी गई रकम तैयार नहीं रखा तो गोली मार दी जाएगी। रंगदारी का फोन आने के बाद से कारोबारी खौफ में है। 

सुशील कुमार मोदी की बहू के चाचा हैं मुकेश
घटना की जानकारी व्यवसायी ने बताया कि देर शाम ही उन्होंने एसपी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद एसपी डॉ. गौरव मंगला ने उन्हें कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने की सलाह दी। सुबह में उन्होंने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दे दिया है। बता दें कि सुशील कुमार मोदी के पुत्र उत्कर्ष की शादी स्वर्ण व्यवसायी नंदकिशोर वर्मा की बेटी से हुई थी। मुकेश वर्मा नंदकिशोर वर्मा के छोटे भाई है। 

माधोपुर की किसी वृद्धा का नंबर, जांच जारी 
मामले में मुंगेर सदर एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि शाम छह बजे व्यवसायी की शिकायत मिली है। उसी के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है। जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की गई है वह माधोपुर निवासी किसी वृद्ध महिला की है। संभवतया अपराधियों ने गलत तरीके से उनके नाम से सिम कार्ड इश्यू करा कर उपयोग कर रहे हैं लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।