सार

एनआईए ने बिरसा की सूचना पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हाई-ग्रेड एक्सप्लोसिव और कॉर्डटेक्स वायर बरामद किए थे। खूंटी जिले के जिलिंगकेल में कोरंगबुरु पहाड़ी के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 100 मीटर कॉर्डटेक्स वायर और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किलोग्राम) बरामद किया।

गया (Bihar) । बिहार के गया में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुठभेड के बाद 4 नक्सलियों के शव बरामद हुए है। इतना ही नहीं, जवानों को मौके से 3 एके-47 और 1 इन्सास रायफल मिला है।

फरवरी में बड़ी साजिश को किया था नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले इस साल फरवरी महीने की शुरुआत में भी नक्‍सलियों के खिलाफ एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली थी। तब एनआईए ने झारखंड पुलिस की पर हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। भाकपा माओवादी कैडर बिरसा मुंडा ने पूछताछ में कबूल किया था कि पुलिस बलों पर हमले के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक जुटाए गए थे।

खतरनाक विस्‍फोटक हुआ था बरामद
एनआईए ने बिरसा की सूचना पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हाई-ग्रेड एक्सप्लोसिव और कॉर्डटेक्स वायर बरामद किए थे। खूंटी जिले के जिलिंगकेल में कोरंगबुरु पहाड़ी के घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 100 मीटर कॉर्डटेक्स वायर और 126 जिलेटिन स्टिक (15 किलोग्राम) बरामद किया।

 प्रतीकात्मक फोटो