सार
मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाकर प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखने वालीं 50 सेलिब्रिटीज के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
मुजफ्फरपुर. मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखने वालीं 49 सेलिब्रिटीज के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज की है। इस संबंध में एक याचिका दायर की गई थी। इसमें माना गया कि इन लोगों ने प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की है। यह याचिका एक स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने दो महीने पहले दायर की थी। इस पर CJM सूर्यकांत तिवारी ने पुलिस को इन सेलिब्रिटीज पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट ने 20 अगस्त को ओझा की याचिका मंजूर कर ली थी। गुरुवार को सदर पुलिस ने केस दर्ज किया। इन सेलिब्रिटीज पर राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के मकसद से धार्मिक भावनाएं भड़काने संबंधी धाराए लगाई गई हैं।
अनुराग कश्यम, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम , शुभा मुदगल जैसे नाम..
उल्लेखनीय है कि फिल्म, साहित्य और अन्य कला से जुड़ीं इन सेलिब्रिटीज ने 23 जुलाई को मोदी को खुला खत लिखा था। इसमें कहा गया था कि मुस्लिम-दलित और अन्य समुदायों के खिलाफ हो रही मॉल लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। इस खुले खत पर अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रामचंद्र गुहा आदि के भी हस्ताक्षर थे। हालांकि सरकार ने इस खत में लगाए आरोपों को खारिज कर दिया था। कंगना रनौत, प्रसून जोशी सहित 62 सेलिब्रिटीज ने इस खत को जवाब दिया था। इन्होंने आरोप बताते हुए कहा था कि कुछ लोग सरकार के खिलाफ बेवजह गुस्सा निकालते हैं।