सार

बीते कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ बिहार तेजी से बढ़ा है। हत्या, लूट, छिनतई, रेप सहित रंगदारी के कई मामले अलग-अलग जिलों से सामने आए है। ताजा मामला नालंदा जिले का है।
 

नालंदा। बीते कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ बिहार तेजी से बढ़ा है। हत्या, लूट, छिनतई, रेप सहित रंगदारी के कई मामले अलग-अलग जिलों से सामने आए है। ताजा मामला नालंदा जिले का है। जहां रंगदारी की मांग पर डॉक्टर परिवार को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अपराधियों के डर से मोहल्लेवासी देखते रह गए। घटना नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर की है। बता दें कि रामचंद्रपुर एक कस्बा है। जहां होम्योपैथिक डॉक्टर और उसके परिवार को अपराधियों ने निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम 12 हथियारबंद अपराधी डॉक्टर के घर आ धमके और डॉक्टर सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। 

धरपकड़ के लिए छानबीन कर रही पुलिस
जब डॉक्टर के परिजन जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागे तो उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अपराधियों का ये ताड़ंव मुहल्लेवालों के सामने होता रहा। लेकिन डर के मारे मोहल्लेवाले अपराधियों का विरोध नहीं कर सके। पीड़ित डॉक्टर रमेश कुमार, उनके भतीजा रवि राज और अभिषेक कुमार अपराधियों के इस घटना में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों धरपकड़ के लिए छानबीन कर रही है। 

मनीष पांडेय और बौआ यादव गिरोह का काम
डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से बदमाश मनीष पांडेय और बौआ यादव उनसे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर हथियार से लैस बदमाशों ने घर में घूसकर मारपीट की। भागने पर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। बता दें कि घर के समीप ही डॉक्टर का क्लीनिक है। स्थानीय लोगों ने डरते-डरते बताया कि इन दिनों मनीष पांडेय और बौआ यादव का आतंक खूब बढ़ गया है। दोनों आपराधिक गिरोह दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस इन लोगों को पकड़ नहीं पा रही है।