सार

क्रूरता के नंगे नाच का ये मामला गया के मगध विश्वविद्यालय के थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव का है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने किसी से जमीन खरीदी थी। लेकिन आरोपी दबंग पक्ष के लोग उसी जमीन के एवज में और पैसे मांग रहे थे।

गया। कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद है। प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन पालन के लिए चौक-चौराहों पर तैनात है। लेकिन पुरानी रंजिश में हैवानियत की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बिहार के गया जिले का है। जमीन विवाद के एक पुराने मामले में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार को निशाना बनाया। 
दबंगों ने घर की महिला-पुरुष के साथ-साथ छोटे बच्चों की भी जमकर पिटाई की। बदमाशों ने नौ महीने की बच्ची के हाथ के नाखून भी उखाड़ लिए। दर्द से कराह रही मासूम बच्ची के साथ-साथ परिवार के अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जमीन के लिए मांग रहे थे और पैसा
क्रूरता के नंगे नाच का ये मामला गया के मगध विश्वविद्यालय के थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव का है। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने किसी से जमीन खरीदी थी। लेकिन आरोपी दबंग पक्ष के लोग उसी जमीन के एवज में और पैसे मांग रहे थे। देने से इंकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। 

बताया जाता है कि मारपीट करने वाले अपराधी शराब के नशे में धुत थे। पीड़ित रामखेलावन यादव और सुनीता देवी ने बताया कि गांव के ही संतोष, रंजन, प्रमोद सहित 10 की संख्या पहुंचे अपराधियों ने घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान 9 महीने की बच्ची के नाखून उखाड़े। 

फिलहाल फरार है आरोपी, छानबीन जारी
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के बाद दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पीड़ित पक्ष से प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ जारी है। घटना के बाद शिवगंज गांव में तनाव का माहौल है।