सार

मुजफ्फरपुर के अंतरदह की रहने वाली शबनम राज मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय, हटवरिया में  शिक्षका थी। शिक्ष‍िका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शबनम राज मानसिक रूप से विक्ष‍िप्‍त थी।

 

मधुबनी(Bihar). मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय, हटवरिया में तैनात एक शिक्ष‍िका ने पटना में खुदकुशी कर ली। शिक्षि‍का ने पटना के दानापुर में स्‍थ‍ित एक बहुम‍ंजिला भवन की लिफ्ट से सीधे बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर पहुंची। कुछ क्षण वहां रुकी और लगातार बिल्डिंग से नीचे देखती रही, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उसने लिफ्ट से छलांग लगा कर जान दे दी। शिक्ष‍िका की मौके पर ही मौत हो गई।  

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के अंतरदह की रहने वाली शबनम राज मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय, हटवरिया में  शिक्षका थी। शिक्ष‍िका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शबनम राज मानसिक रूप से विक्ष‍िप्‍त थी। शिक्ष‍िका का लंबे समय से इलाज चल रहा था। दवा का नियमित सेवन नहीं करने के कारण बीमारी और गंभीर होती चली गई थी। उसकी उम्र करीब 32 साल थी और वहअविवाहित थी। 

काफी समय से चल रहा था इलाज 
शिक्ष‍िका पिछले महीने तक पटना स्थित आइजीआइएमएस स्‍थ‍ित मनोचिकित्‍सा वार्ड में भर्ती थी। उसका इलाज चल रहा था। शिक्षिका के पिता ने बताया कि मंगलवार को वे अपनी बेटी को डाक्‍टर से दिखाने के लिए आइजीआइएमएस लेकर गए थे। वहां से वे आटो के जरिए दानापुर में अपने निवास पर लौटे। यहां वे आटो वाले को किराए के रुपए दे रहे थे, इसी बीच बेटी गायब हो गई। इधर उधर देखा लेकिन कहीं दिखाई नही पड़ी। इसी बीच उनके नजर ऊपर गई तो वह 7वें मंजिल से नीचे झाँक रही थी, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बेटी सीधे नीचे कूद गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच 
शिक्षका की मौत के मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतका के पिता के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद शिक्ष‍िका का परिवार अपने गांव चला गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।