सार

शक्ति सिंह यादव नालंदा जिले के हिलसा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां से वो पिछले विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। इस सीट पर यादवों की अपेक्षा कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों का प्रभाव ज्यादा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हार के डर से पहले ही वह नीतीश कुमार के साथ हो लेंगे।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जोड़ने और तोड़ने की राजनीति तेज हो गई है। खबर है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। समधी चंद्रिका राय सहित 6 विधायकों के पाला बदलने के बाद अब दो अन्य विधायकों के भी जेडीयू में जाने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं। इनमें एक लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव और शक्ति सिंह यादव हैं।

तो इस कारण शक्ति सिंह ले रहे निर्णय
शक्ति सिंह यादव नालंदा जिले के हिलसा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां से वो पिछले विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। इस सीट पर यादवों की अपेक्षा कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों का प्रभाव ज्यादा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हार के डर से पहले ही वह नीतीश कुमार के साथ हो लेंगे।

भोला ने कही ये बातें
लालू के करीबी माने जाने वाले भोला यादव पर भी जेडीयू लगाता डोरे डाल रही है। कहा जा रहा है कि वो भी जेडीयू में जाने की सहमति दे चुके हैं। हालांकि इस मसले पर जब भोला यादव से पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए बताया कि यह महज अफवाह है मैं अभी भी पूरी तरह से लालू प्रसाद यादव और राजद के साथ हूं।