सार

 देश के सबसे बड़े और बहुचर्चित चारा घोटाले के एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उनके बेटे और बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है।
 

रांची/पटना, देश के सबसे बड़े और बहुचर्चित चारा घोटाले के एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले (doranda treasury case) में लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को 5 साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उनके बेटे और बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-देश में सिर्फ एक ही घोटाला, एक ही नेता, बाकी को सीबीआई भूल गई क्या। वहीं सीएम नीतीश कुमार (nitish kumar) ने इस मामले पर कहा-केस करने वाले उनके लोग, हमने तो कुछ किया ही नहीं। वहीं लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

तेजस्वी ने कहा-ये कोई अंतिम फैसला नहीं...
दरअसल, पिता को सजा मिलने के बाद तेजस्वी ने कहा-कि कोर्ट के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमने पहले भी कहा था कि ये कोई अंतिम फैसला नहीं है, इसके ऊपर हाइकोर्ट में हमने इस मामले को रखा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि हाइकोर्ट में लालू जी के पक्ष में फैसला होगा।  

यह भी पढ़ें-फैसले के बाद लालू की आई पहली प्रतिक्रिया-विरोधियों करारा जवाब, लड़ा हूं..लड़ता रहूंगा..आखों में आखें डालकर

देश में सिर्फ एक ही घोटाला, एक ही नेता, बाकी को सीबीआई भूली
तेजस्वी ने आगे कहा कि चारा घोटाले के अलावा ऐसा लगता है कि देश में कोई घोटाला नहीं हुआ है। बिहार में लगभग 80 घोटाले हो चुके हैं लेकिन सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? देश में एक ही घोटाला और एक नेता है। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को सीबीआई भूल गई है। उन्होंने आगे ये भी कहा- ये अंतिम फैसला नहीं है। हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट है। हमने इसे हाइकोर्ट में चुनौती दी है और हमें उम्मीद है कि निचली अदालत का फैसला हाइकोर्ट में बदलेगा।

यह भी पढ़ें-लालू की सजा से कुछ घंटों पहले की कहानी: पूरी रात सोए तक नहीं, बदलते रहे करवटें..किसी से एक शब्द भी नहीं बोले

लालू पर केस करने वाले ज्यादातर उन्हीं के साथ
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। नीतीश ने कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में कई लोग थे। इनमें कुछ लोग आजकल उन्हीं के साथ हैं। केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं। उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और है जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही है। वह लौटकर हमारे साथ आए, फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था। केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं, उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए। केस करने के बाद सारी जांच हुई। ट्रायल हुआ है उसके बाद सजा हुई है, इस पर हम क्या कह सकते हैं। 

सुशील मोदी ने कहा-जो किया वही मिल रहा है
वहीं लालू यादव को सजा मिलने के बाद बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जो लालू प्रसाद ने किया, उनको उसकी ही सजा मिली है। उन्हें इस उम्र में उनका जेल जाना अच्छा नहीं लग रहा है। साथ ही यह भी कहा- जिन लोगों ने लालू जी के साथ मुकदमा दायर किया वो तमाम लोग आज लालू जी के सलाहकार है और उनके साथ है और आरोप हम पर आरोप लगाया है कि हम उनको फंसा रहे हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा-लालू को अपनी गिरेबान में देखना चाहिए
लालू को सजा मिलने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा-चारा घोटाले की कार्यवाही लंबे समय से चल रही थी, अंतत: सीबीआई कोर्ट ने अपना ​आदेश सुनाया है। कानून ने अपना काम किया है, अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि आखिर ये परिस्थिति क्यों आई? 

वहीं अदालत के फैसले के कुछ देर बाद लालू यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने कविता वाले अंदाज में लिखा-'साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेगी सलाखें'।

पढ़िए लालू यादव की हिम्मत वाली कविता
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से 
लड़ा हूँ लड़ता रहूंगा 
डाल कर आँखों में आंखें 
सच जिसकी ताक़त है 
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें

मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते है
वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते है
ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा...
लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।

 

यह भी पढ़ें-डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को 5 साल की सजा, CBI कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया