सार

इलाज के सिलसिले में सिंगापुर गए राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव भारत लौट आए हैं। वे दिवाली की रात दिल्‍ली पहुंचे।

पटना (Bihar). इलाज के सिलसिले में सिंगापुर गए राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव भारत लौट आए हैं। वे दिवाली की रात दिल्‍ली पहुंचे। सिंगापुर में वह अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर ठहरे थे। कोर्ट से अनुमति लेकर लालू किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए थे। कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव को विदेश जाने से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ी थी। जिसकी समयसीमा पूरी होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा है।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से चिक‍ित्‍सकीय सुविधा के लिए सीम‍ित समय में विदेश से लौटने की शर्त के साथ यात्रा की इजाजत दी गई थी। उन्‍हें इसके लिए रांची, पटना और दिल्‍ली के अलग-अलग न्‍यायालयों से अनुमति लेनी पड़ी थी, जहां उनसे जुड़े मुकदमे चल रहे हैं। दिल्‍ली आने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर ठहरे हैं। बताया जा रहा है कि सिंगापुर से लौटने के ठीक बाद उन्‍हें दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस सूचना की पुष्‍ट‍ि नहीं हो सकी है। 

किडनी की समस्या से परेशान हैं लालू यादव 
लालू यादव किडनी की गंभीर समस्‍या से जूझ रहे हैं। उनकी बढ़ती उम्र के कारण इलाज में भी परेशानी हो रही है। उनकी किडनी बदलने के लिए भी चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि इस पर फैसला डाक्‍टर को ही लेना है। वहीं चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। दरअसल, कोर्ट से मिली समयसीमा पूरी होने के चलते उन्‍हें दिल्‍ली लौटना जरूरी था।