सार
यह पूरा विवाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर शुरू हुआ है। इस पर सुशील मोदी ने कहा- तेजस्वी की दो बहनें MBBS हैं उनकी मदद क्यों नहीं ली गई। जिसका जवाब लालू की बेटी रोहणी आचार्य ने दिया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला।
पटना. बिहार में जैसे-जैसे एक तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी ओर नेताओं के बीच राजनीतिक घमासान भी तेज होता जा रहा है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है। जब सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के परिवार पर हमला किया तो रोहिणी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया तो आकर मुंह ठूर (तोड़) दूंगी।
कोविड सेंटर से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, यह पूरा विवाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर शुरू हुआ है। एक दिन पहले उन्होंने इस सेंटर को बनाकर सरकार को इसे अपने अधिकार में लेने और यहां कोरोना मरीजों का इलाज करने की अपील की थी। इस बात को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई। वहीं सत्ता पक्ष के लोग इस कोविड सेंटर को खोलने को तेजस्वी की नौटंकी बताने लगे।
सुशील मोदी की इस बात पर हुआ विवाद
वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेजस्वी को अपने अवैध मकानों में कोविड केयर सेंटर खोलना चाहिए। जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया? तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता।
'खबरदार मेरी बहनों को कुछ कहा तो'
सुशील मोदी के ट्वीट का जवाब तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने दिया। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला- रोहणी ने उनको लुच्चा, लीचड़ और राजस्थानी मेंढक बता दिया। साथ ही धमकी भरे अंदाज में लिखा-खबरदार आज के बाद मेरे या मेरी भाई बहनो के बारे में कुछ भी बोला तो समझ लेना। आकर मुंह ठुर (तोड़) देंगे।
पहले भी हो चुका है दोनों के बीच ट्वीट वॉर
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब लालू यादव की बेटी और सुशील मोदी आमने सामने आए हों। इससे पहले रोहिणी ने एक ट्वीट कर कहा था कि वह अपने पापा यानी लालू प्रसाद यादव की सेहत की सलामती के लिए रमजान के पाक महीने में रोजा रखेंगी। इसके बाद भी सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि जिस लालू प्रसाद यादव ने सत्ता संपत्ति के लिए ईश्वर और अल्लाह को धोखा दिया ऐसे में अब व्रत और रोजा कोई काम नहीं आने वाला।