सार
लखीसराय जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से नकस्ली पर्चा भी बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है।
लखीसराय। पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने लखीसराय में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। जिले के दो अलग-अलग थानों में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। पहली घटना चानन थाना क्षेत्र के बांसकुंड गांव की है, जहां नक्सलियों ने मोगल कोड़ा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरी घटना गोरबदाहा की है जहां नक्सलियों ने संजय कोड़ा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी।
घटनास्थल ने नक्सली पर्चा भी हुआ बरामद
घटनास्थल से नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है। जिसपर इन दोनों की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप में करने की बात कही गई है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। इन दो हत्यारों में इलाके में लोग दहशत में है। बांसकुंड गांव में मोगल कोड़ा की शव के पास से छह खाली और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
तीन जिलों में चल रहा है सर्च अभियान
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने मुंगेर के बंगलवा निवासी श्याम कोड़ा की हत्या लखीसराय में कर दी थी। इन दिनों लखीसराय, मुंगेर और जमुई के जंगली इलाकों में पुलिस की ओर नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान चल रहा है। जिसमें कई हार्डकोर नकस्ली गिरफ्तार किए गए है। ये घटना बदले की कार्रवाई से की हुई बताई जा रही है।