सार
बदलाव के तहत अब ऑनलाइन फॉर्म में अन्य कारण को भी जोड़ा गया है। पहले सिर्फ दो कारणों का विकल्प दिया गया था। अन्य कारणों को जोड़ते हुए नीतीश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
पटना। बड़े पैमाने पर बिहार के लोग लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों मेन फंसे हैं। अब ऐसे लोगों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने अपने नियम में बदलाव किया है और पास बनाने की छूट दी है। बदलाव के तहत अब ऑनलाइन फॉर्म में अन्य कारण को भी जोड़ा गया है। पहले सिर्फ दो कारणों का विकल्प दिया गया था। अन्य कारणों को जोड़ते हुए नीतीश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
बिहार के जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं वो अपने परिजनों को लाने के लिए जिला प्रशासन की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कोई भी https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाकर जिले से ऑनलाइन अपलाई कर सकता है। कारणों की जांच के बाद जिलाधिकारी की ओर से पास दिया जाएगा।
दूसरे राज्य के लोग भी जा सकते हैं बाहर
नीतीश सरकार ने पहले भी विभिन्न राज्यों में फंसे अपने लोगों को लाने लिए आवेदन हेतु वेबसाइट पर सुविधा दी थी। इसमें अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को संबंधित राज्य के लिए जारी लिंक पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी लिंक जारी किया था जिसमें बिहार दूसरे राज्यों में जाने वालों के पंजीकरण की सुविधा है।
बिहार वापस आने के लिए अलग-अलग राज्यों की वेबसाइट
दिल्ली में रहे रहे लोगों के लिए : delhipolice.nic.in
मध्य प्रदेश में रहे रहे लोगों के लिए : https://mapit.gov.in/covid-19/
गुजरात में रहे रहे लोगों के लिए : https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx
पंजाब में रहे रहे लोगों के लिए : https://covidhelp.punjab.gov.in
महाराष्ट्र में रहे रहे लोगों के लिए : https://covid19.mhpolice.in
राजस्थान में रहे रहे लोगों के लिए : https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
हिमाचल प्रदेश में रहे रहे लोगों के लिए : http://covidepass.hp.gov.in/
तामिलनाडु में रहे रहे लोगों के लिए : http://tnepass.tnega.gov.in
हरियाणा में रहे रहे लोगों के लिए : https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService
कर्नाटक में रहे रहे लोगों के लिए : https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English
उत्तराखंड में रहे रहे लोगों के लिए : http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php या http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
ओडिशा में रहे रहे लोगों के लिए : https://covid19regd.odisha.gov.in/
केरल में रहे रहे लोगों के लिए : https://registernorkaroots.org
छत्तीसगढ़ में रहे रहे लोगों के लिए : https://cglabour.nic.in
उत्तर प्रदेश में रहे रहे लोगों के लिए : https://uplabour.govt.in
पश्चिम बंगाल में रहे रहे लोगों के लिए : https://wb.govt.in
गोवा में रहे रहे लोगों के लिए : https://goaonline.govt.in
जम्मू और कश्मीर में रहे रहे लोगों के लिए : https://serviceonline.govt.in
झारखंड में रहे रहे लोगों के लिए : https://jharkhandpravasi.in