सार
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित कोविड-19 पीड़ित एक और व्यक्ति की पहचान हुई है। आज पहचान में आया शख्स 21 मार्च को दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया था। इस मरीज में कोरोना की पुष्टि के साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
नालंदा। बिहार में कोरोना के एक और मरीज की पहचान हुई है। कोरोना पॉजिटिव मिला शख्स बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। इस व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गई। वहीं, कुल पॉजिटिव मरीजों में 42 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एक और व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष है। इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
दुबई से लौटे शख्स का 13 को आया था रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने आगे बताया कि नालंदा जिले में सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की 13 अप्रैल को देर शाम आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी। वह 21 मार्च 2020 को खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई से भारत आया था। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में संक्रमित हुआ व्यक्ति भी इसी युवक के संपर्क में आया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उक्त व्यक्ति को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है।
मुंगेर के 42 संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव
बिहार में अबतक मिले कोरोना के 87 मरीजों में सबसे ज्यादा सीवान के 29 लोग है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंगेर है, जहां के 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। जबकि इलाज के बाद 42 फिट होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के मरीज मिलने वाले क्षेत्र के तीन किलोमीटर तक के दायरे को सील कर वहां स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा सकी। दूसरी ओर राहत की बात यह है कि बिहार में मुंगेर में कोरोना के पॉजिटिव मिले 10 लोगों के संपर्क में आए 42 लोगों की जांच रिपोर्ट बीती रात निगेटिव आई है।