सार

ठेकेदार जयप्रकाश पल्लवी को विधायक बनाने की बात कहता। इधर, पार्टी के छोटे-छोटे कार्यक्रम में जाते-जाते उसने भी विधायक बनने की ठान ली। इसके बाद वह राजधानी पटना पहुंची और यहां पार्टी में सक्रियता दिखाने लगी। 

पश्चिम चंपारण : बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (Pashchim Champaran) में ठेकेदार की हत्या के आरोप में RJD नेत्री पल्लवी ठाकुर (Pallavi Thakur) उर्फ निराली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ पति अवनीश सिंह और सुपारी किलर राजीव सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है। तीनों को 16 मई को हुई ठेकेदार जयप्रकाश शाह की हत्या के मामले में अरेस्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक ठेकेदार जयप्रकाश का आरजेडी नेत्री पल्लवी ठाकुर के साथ अवैध संबंध था। जब उसके हसबैंड को इसकी जानकारी लगी तो पति-पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। जयप्रकाश को मारने का काम सुपारी किलर राजीव सिंह को दिया गया। हत्या वाले दिन जब जयप्रकाश मोतिहारी से पटना (Patna) जा रहा था, तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

तेजस्वी यादव की करीबी पल्लवी ठाकुर !
गिरफ्तारी के बाद पल्लवी ठाकुर को जेल भेज दिया गया है। वह आरजेडी की जिला ईकाई की नेत्री है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से उसकी नजदीकी की भी चर्चा है। पल्लवी ठाकुर जिला स्तर की नेत्री थी लेकिन वह विधायक बनना चाहती थी। इसके लिए वह राजनीति में काफी सक्रियता भी दिखाती थी। जिले में अक्सर वह कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते भी दिखाई देती थी।  

फिल्मों में काम, तीन-तीन शादियां
पल्लवी ने कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम किया है। हालांकि यहां ज्यादा कामयाबी नहीं मिली। उसकी पहली शादी एक अमीर आदमी से हुई थी। जिसके पास काफी संपत्ति थी लेकिन शादी के चंद महीनों बाद ही पति की मौत हो गई। इसके कुछ ही दिनों बाद पल्लवी ने दूसरी शादी कर ली। दूसरे पति को जब उसके चरित्र के बारें में पता चला तो उसने भी इसे छोड़ दिया। इसके बाद पल्लवी की तीसरी शादी अवनीश सिंह से हुई। दोनों के दो बच्चे हैं। पहले पति से भी एक बेटी है।.

जयप्रकाश के कहने पर पॉलिटिक्स में एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठेकेदार जयप्रकाश के कहने पर ही पल्लवी ने पॉलिटिक्स में एंट्री ली और आरजेडी ज्वॉइन किया। इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय तक अवैध संबंध रहे। जयप्रकाश पल्लवी को विधायक बनाने की बात कहता। इधर, पार्टी के छोटे-छोटे कार्यक्रम में जाते-जाते उसने भी विधायक बनने की ठान ली। इसके बाद वह राजधानी पटना पहुंची और यहां पार्टी में सक्रियता दिखाने लगी। 

जयप्रकाश को रास्ते से हटाया
पुलिस की पूछताछ और जांच में जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक जयप्रकाश के साथ पल्लवी कई बड़े शहरों में जाया करती थी। भले ही उसकी शादी अवनीश के साथ हुई थी लेकिन उसका ज्यादातर वक्त जयप्रकाश के साथ ही गुजरता था। कई बार अवनीश ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति भी जताई तब ठेकेदार और पल्लवी ने उसे रास्ते से हटाने की धमकी तक दी। इसके बाद एक दिन पति-पत्नी ने ठेकेदार जयप्रकाश को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और शार्प शूटर के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। 

इसे भी पढ़ें- ये हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक, बार बाला का हाथ पकड़कर किया जबरदस्त डांस

इसे भी पढ़ें- बिहार में जातिगत जनगणना की मांग : पटना से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे तेजस्वी यादव, जानिए सियासी नफा-नुकसान