सार
अग्निपथ स्कीम को लेकर दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, यूपी, एमपी और हिमाचाल समेत कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है लेकिन हंगामा और विरोध सबसे ज्यादा बिहार में है। यहां तीन दिन से आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ चल रहा है। जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं।
पटना : सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार (Bihar) से लेकर राजस्थान, हरियाणा, यूपी, एमपी समेत देश के कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है। इस बीच इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला लेते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नुकसान का आंकलन कठिन
रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन, आगजनी और पथराव की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करना अभी काफी मुश्किल होगा। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन रनिंग ट्रेनों कोच को नुकसान पहुंचा है। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें फूंकी हैं। कई एसी कोच में भी आग लगा दी गई है।
कौन-कौन सी ट्रेन प्रभावित
- 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस
- 13005 अमृतसर मेल
- 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी
- 12487 जोगबनी एक्सप्रेस
- 03162 तेभागा एक्सप्रेस
- 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस
- 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस
- 12340 कोलफील्ड एक्सप्रेस
- 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस
- गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन रोकी गई है
- कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर जीरो 3671 एक्सप्रेस रोकी गई है
- 13152 जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 12260 दुरंतो एक्सप्रेस
- 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस
- 13009 दून एक्सप्रेस
- 12307 जोधपुर एक्सप्रेस
- 12321 मुंबई मेल
- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
- 12303 हावड़ा-न्यू देल्ही पूर्वा एक्सप्रेस
- 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस
- 18622 रांची-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
- 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- 13512 आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस
- 13032- जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
- 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस
- 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (कैंसिल)
- 12273 हावड़ा-न्यू देल्ही दुरंतो एक्सप्रेस (कैंसिल)
- 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस
- 5652 लोहित एक्सप्रेस
- 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो
इसे भी पढ़ें
बिहार में और भड़की 'अग्निपथ' की आग : लखीमपुर-आरा में फूंकी ट्रेन, सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत
बिहार में अग्निपथ योजना पर हिंसा के बाद रेलवे ने केंसिल की दर्जनों ट्रेन, देख लीजिए पूरी लिस्ट