सार
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में बहुमत की बनी सरकार के सीएम नितीश कुमार के कैबिनेट के एक मंत्री समीर महासेठ के यहां आयकर की रेड पड़ी है। जानकारी मिली है कि छापेमारी 12 जगहों पर गुरुवार 17 नवंबर के दिन की गई है।
पटना( patna). बिहार की राजधानी से पटना से बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार नितीश कुमार के कैबिनेट के एक मंत्री समीर महासेठ के घर पर आयकर विभाग की रेड पड़ी। इसके साथ ही उनके रिश्तेदार व बिजनेस पार्टनर के ठिकानों को मिलाकर 12 जगहों पर एक साथ आईटी की टीम ने धावा बोला है। सामने आया है कि फंड के घोटाले के चलते यह रेड की गई है। करीब दर्जन भर जगहों पर टीम द्वारा छानबीन की जा रही है। इसके साथ जहां रेड की गई है वहां पुलिस द्वारा टाइट सिक्योरिटी तैनात की गई है। रेड आज यानि बुधवार 17 नवंबर के दिन की गई है। फिलहाल अभी भी आयकर की जांच जारी है।
टैक्स चोरी के मामले में पड़ी रेड, मंत्री का करीबी है बिजनेस पार्टनर
आयकर की यह रेड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में टैक्स की चोरी के चलते की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर की टीम ने किसी साकार ग्रुप यह छापेमारी की है। टीम को इस समूह द्वारा की जा रही टैक्स चोरी के बारे में कुछ इनपुट मिले थे जिसकी जांच करने के बाद इनके सही होने पर आज यानि गुरुवार के दिन एक साथ इस समूह के ठिकानों पर रेड मारी। इस ग्रुप का मालिक नितीश कुमार सरकार के केबिनेट के एक मंत्री समीर महासेठ का करीबी माना जा रहा है, जिसके चलते मंत्री के घर पर टीम जांच के लिए पहुंची है। हालांकि आईटी के अधिकारियों ने इस बारे में अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है।
जानकारी के अनुसार पटना में यह रेड बोरिंग रोड, स्काडा सेंटर, सगुना मोड और दानापुर समेत अन्य 8 जगहों पर चल रही है। बोरिंग रोड स्थित एक मकान में भी तलाशी लिए जाने की खबर सामने आई है। हालाकि वहां से टीम को क्या बरामद हुआ है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।