सार

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में कथित तौर पर एक युवक को चाकू मारकर एक युवक बुधवार को नगर थाने पर पहुंच गया। वह बहुत प्यासा था। तैनात पुलिसकर्मियों से पानी मांगा और पीने लगा। इसके बाद कहा कि मैं एक युवक के पेट में चाकू मारकर आया हूं।

मुजफ्फरपुर(Bihar). मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक पुलिस थाने पहुंच गया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ऐसी हकीकत बताई कि उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में युअवक को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई। काफी देर तक थाने में हडकंप मचा रहा, जानिये क्या था पूरा मामला।

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में कथित तौर पर एक युवक को चाकू मारकर एक युवक बुधवार को नगर थाने पर पहुंच गया। वह बहुत प्यासा था। तैनात पुलिसकर्मियों से पानी मांगा और पीने लगा। इसके बाद कहा कि मैं एक युवक के पेट में चाकू मारकर आया हूं। रामबाग इलाके में सुनसान जगह पर उसे चाकू मारा है। उक्त युवक से मेरा विवाद चल रहा था। उसने मुझसे 12 सौ रुपये ले रखे थे। युवक की बात सुनने और उसकी हरकत देख थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह व अन्य पुलिसकर्मी चौंक गए। तत्काल उसे अभिरक्षा में ले लिया गया। फिर मिठनपुरा थानाध्यक्ष से संपर्क कर उन्हें अवगत कराया गया, लेकिन वहां इस तरह की कोई सूचना नहीं थी।

काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला कथित घायल युवक 
युवक को चाकू मारने की सूचना और हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर काफी देर तक पुलिस कथित रूप से चाकू लगने से घायल युवक को ढूंढती रही। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा दल-बल के साथ रामबाग समेत आसपास के कई इलाकों में खाक छानते रहे, लेकिन चाकू से घायल युवक नहीं मिला। इस बीच मिठनपुरा थाने की पुलिस नगर थाने पर पहुंचकर आरोपित को कड़ी सुरक्षा में ले गई। पुलिस उसके साथ रामबाग इलाके के कई हर गली में खाक छानती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

परिजन बोले-मानसिक रूप से बीमार है युवक 
हिरासत में लिए गए युवक ने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक नाला रोड इलाके के मो. इसराइल के पुत्र शमशाद के रूप में बताई। रामबाग में खाली हाथ लौटने के बाद पुलिस उसको लेकर उसके घर पर पहुंची। इसपर उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार है। दूसरी ओर पुलिस जांच में पता चला कि उक्त युवक पर इलाके की एक युवती को भगाने का भी आरोप है। इसको लेकर नगर थाने में उस पर केस भी दर्ज है। बहरहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।