सार
पीएम मोदी जब मंच से नीचे उतर रहे थे वो सभी को प्रणाम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को देखकर मुस्कुराया और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे लालू यादव का भी हाल-चाल पूछा।
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार दौरे में पटना पहुंचे थे। पीएम यहां बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल थे। यहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने शताब्दी स्मारक स्तंभ का उद्घाटन किया और कल्पतरु का एक पेड़ लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को एक सलाह दी। इस सलाह के बाद वो हंसने लगे।
वजन कम करने को कहा
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप अपना वजन कम करिए। पीएम मोदी की बात सुनकर तेजस्वी यादव हंसने लगे। हालांकि इस दौरान दोनों लोग आपस में बात करते हुए दिखाई दिए।
तेजस्वी ने सभा को किया संबोधित
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया। हालांकि तेजस्वी यादव अपने भाषण के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान वो कई बार अटकें। करीब 4 मिनट के भाषण में वो कई बार अटके। बता दें कि ये पहला मौका था जब तेजस्वी याादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने किया संबोधित
सभा को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'शताब्दी स्मृति स्तंभ बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार का स्वभाव है कि जो उससे प्यार करता है वो उसके बदले में कई गुना प्यार लौटता है। बता दें कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो बिहार विधानसभा पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत करने के लिए नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट भी पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- पीएम के बिहार दौरे से पहले JDU ने की विशेष मांग, उपेन्द्र कुशवाहा ने लिखा FB में पोस्ट