सार

बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) में अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड के पद पर तैनात 1990 बैच के आईपीएस अफसर आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे।

पटना(Bihar).  बिहार में बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल की दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक ठोस कदम उठाया गया है। सूबे में 19 दिसंबर को पूरे हो रहे डीजीपी के कार्यकाल के बाद अब नए डीजीपी की तलाश भी पूरी हो गई है। वर्तमान में बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) में अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड के पद पर तैनात 1990 बैच के आईपीएस अफसर आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

गौरतलब है कि बिहार के मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल आज यानि 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इसको लेकर पिछले कई दिनों से सूबे में नए डीजीपी की तलाश तेज कर दी गई थी। इसको लेकर कुछ सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम भी चर्चा में थे। जिसमें सीनियर आईपीएस अफसर आलोक राज और  शोभा अहोतकर का नाम प्रमुख रूप से शामिल था। लेकिन बिहार सरकार ने बीएसएफ में तैनात 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी के नाम पर मुहर लगा दिया है।

नए डीजीपी के लिए होंगी नई चुनौतियां
बिहार के नए डीजीपी बनने जा रहे सीनियर आईपीएस आरएस भट्टी पटना के एसपी सिटी से लेकर बीएमपी के डीजी तक रह चुके हैं। ऐसे समय में जबकि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करना बिहार सरकार के लिए अभी चुनौती बनी हुई है आरएस भट्टी को डीजीपी के पद पर तैनात करना एक बड़ा और बड़ा कदम माना जा रहा है।

मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं नए आईपीएस आरएस भट्टी
बिहार में क्राइम कंट्रोल नए डीजीपी आरएस भट्टी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। आरएस भट्टी 30 सितंबर 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे, उनके कार्यकाल में ही लोकसभा चुनाव के अलावा बिहार विधानसभा का भी चुनाव होना है। आरएस भट्टी  मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं।