सार

शाहबाज नदीम ने शनिवार को रांची में हो रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकार्ताओं ने नदीम को टीम के अंतिम ग्यारह में जगह दी है।

मुजफ्फरपुर. बिहार के शाहबाज नदीम ने शनिवार को रांची में हो रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकार्ताओं ने नदीम को टीम के अंतिम ग्यारह में जगह दी है। बता दें कि उन्हें कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्थान पर शाहबाज को मौका दिया है। 

खेल के साथ पढ़ाई में भी टॉपर हैं नदीम
बता दें कि टॉस से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शाहबाज नदीम को टेस्ट कैप पहनाई और इसके साथ उनको बेस्ट ऑफ लक कहा। शुक्रवार को अचानक उनको एक फोन कर रांची बुलाया गया और रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट मैच खेलने के लिए कहा गया।

पिता रह चुके हैं पुलिस में डीएसपी
अपना पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम मुजफ्फरपुर जिले के चंदवारा के रहने वाले हैं। बता दें कि उनके पिता जावेद महमूद तीन साल पहले डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए हैं। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उनके पिता ने बताया कि नदीम खेल के साथ वो पढ़ाई में भी टॉप करता था। उसने धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल में अपनी कक्षा में टॉप रैंक में रहा है। पिता जावेद ने कहा- कि बेटे के सिलेक्शन होते ही मेरा आज सालों पुराना सपना साकार हो गया।

11 साल की उम्र से शुरु किया था क्रिकेट खेलना
दरअसल, नदीम नदीम लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं  और वह झारखंड की तरफ से रणजी टीम में खेलते हैं। उनके पिता के अनुसार बेटे ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। नदीम ने 13 साल की उम्र में अंडर-14 में अपने बेहतर गेंदबाजी की वजह से टीम में सिलेक्शन हुआ था। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज नदीम अंडर-17, अंडर-19 और रणजी टीम में अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इसी की दम पर उन्होंने 110 मैजों में 424 विकेट हासिल किए हैं।

ऐसे हुआ उनका सिलेक्शन
बता दें कि 30 साल के शाहबाज नदीम का जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जा रहा टेस्ट मैच उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। जानकारी के अनुसार वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 296वें खिलाड़ी हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 45 रन देकर 7 विकेट रही है। लिस्ट-ए में उन्होंने 106 मैच में 145 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल में नदीम विजय हजारे ट्रोफी में झारखंड के लिए खेल रहे थे।  वे अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में नौकरी भी कर रहे हैं।