सार
जानकारी के अनुसार, धनरुआ के वीर महादेव स्थान के पास कोचिंग है। पांच साल के बच्चे को टीचर जब पीट रहा था वो उसके रोने की आवाज से भी वह नहीं पसीजा। पिटाई करते-करते जब डंडा टूट गया तो शिक्षक ने बच्चे के बाल पकड़कर खींचें और उसे थप्पड़ों से भी पीटा।
पटना. बिहार की राजधानी पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के एक टीचर द्वारा यूकेजी के बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टीचर ने बच्चे की ऐसी पिटाई की है कि डंडा भी टूट गया है। मामला शनिवार का है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी सामने आई है। हालांकि घटना के बाद से पिटाई करने वाला टीचर फरार है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, धनरुआ के वीर महादेव स्थान के पास कोचिंग है। पांच साल के बच्चे को टीचर जब पीट रहा था वो उसके रोने की आवाज से भी वह नहीं पसीजा। पिटाई करते-करते जब डंडा टूट गया तो शिक्षक ने बच्चे के बाल पकड़कर खींचें और उसे थप्पड़ों से भी पीटा। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा कोचिंग सेंटर पर टूट पड़ा है। लोगों ने कोचिंग सेंटर पहुंचकर तोड़फोड की।
क्यों की पिटाई
जानकारी के अनुसार, मासूम बच्चे ने टीचर को एक लड़की के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया था। जिसके बाद टीचर उस बच्चे को कंप्यूटर क्लास में ले गया और जमकर उसकी पिटाई की। बताया जा रहा है कि कोचिंग का संचालन करने वाला विकास कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना के मंडई गांव का रहने वाला है। कोचिंग संचालक विकास कुमार ने बच्चे को पीटा और इस बात को घर में बताने से मना भी किया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन जब वीडियो वायरल हो गया तो उसकी पिटाई की।
वीडियो की हो रही है जांच
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शियाकत नहीं दर्ज कराई गई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद उसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी टीचर की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- पटना में बवाल के बीच सामने आई बेहद बेबसी की तस्वीर, किसी को घर छोड़ना पड़ा तो कोई रोता-बिलखता दिखा