सार

बिहार में शराबबंदी है। इसके बाद भी चोरी-छिपे शराब की तस्करी और बिक्री होती है। होली के लिए पूरे राज्य में शराब माफिया शराब का स्टॉक जमा कर रहे हैं। इस बीच दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी भी जा रही है।  

सीवान। तू डाल-डाल, मैं पात-पात, कुछ ऐसा ही चल रहा है इन दिनों बिहार में शराब तस्करों और पुलिस के बीच। होली के मद्देनजर सभी जिलों में एसपी के निर्देश पर शराब पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। लेकिन शराब तस्कर भी अलग-अलग ट्रेंड से राज्य में शराब मंगवा रहे है। अब आर्मी ड्यूटी का बैनर लगे ट्रक से शराब लाने का मामला सीवान में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 50 लाख रुपए के शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। ये कार्रवाई जिले के गुठनी थाना की पुलिस ने यूपी और बिहार के बॉर्डर पर की। 

पुलिस वाला नहीं रोके इसलिए लिया आर्मी का सहारा
जब्त की गई शराब पंजाब में बनी है। पुलिस ने एक आइसर मिनी ट्रक को पकड़ा है, जिसके ग्लास पर ऑन आर्मी ड्यूटी का पेपर चिपकाया गया था। ताकि कोई पुलिस वाला उस वाहन को रोककर तलाशी नहीं ले। लेकिन 
बिहार में प्रवेश करते ही पुलिस के विशेष अभियान के तहत ट्रक को पकड़ लिया गया। दंडाधिकारी तारकेश्वर पांडेय और मैरवा प्रक्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार की उपस्थिति में गाड़ी का ताला तोड़ा गया। ताला तोड़ने के बाद जो दृश्य दिखा उससे सभी हैरान हो गए। इसमें पंजाब निर्मित रॉयल जेनरल विस्की अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थीं। 

वीडियोग्राफर लाने का बहाना बना चालक फरार
थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट पर आर्मी ऑन ड्यूटी लिखा मिनी ट्रक यूपी के मेहरौना की तरफ से आया। आर्मी लिखे वाहन को जांच के लिए रोका गया, तो चालक ने आर्मी के होने का दावा कर वाहन को खोलकर जांच करवाने से इनकार कर दिया। ड्राइवर आर्मी के अधिकारियों को सूचित कर वीडियोग्राफर बुलाने के बहाने बता निकल गया। चालक जब रात तक वापस नहीं आया तो पुलिस वाहन को थाने लाई। थानाध्यक्ष ने सूचना एसपी को दी। सोमवार दोपहर दंडाधिकारी की देखरेख में ताला तोड़वाया गया।