सार

बीते दिनों नवादा के प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए बयान दिया था कि मेरी औकात ठेला हटाने भर की है। पुल बनाने की क्षमता सरकार के पास है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब उनसे शो कॉज मांगा गया है। 
 

पटना। मेरी औकात ठेला हटाने भर की.... का बयान देने वाले बिहार के नवादा जिले के प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास अब बड़ी मुश्किल में फंस गए है। पुलिस मुख्यालय ने वायरल हो रहे उनके बयान को अमर्यादित माना है। जिसके बाद उनके खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।  पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार प्राणतोष कुमार दास के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए पूछा गया है कि  तत्काल इस संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके खिलाफ प्रशासी विभाग को प्रतिवेदन समर्पित किया जाए?

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था बयान
बता दें कि पिछले सप्ताह नवादा के प्रभारी एसपी प्राणतोष कुमार दास ने सरे बाजार पब्लिक के बीच एक चैनल को दिए बयान में कहा था कि मेरी औकात सड़क से ठेला हटाने भर की है। पुल बनाने की क्षमता सरकार के पास है। ..इसके अलावा उन्होंने और भी बहुत कुछ बाते कही थी। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसका पता चलने पर पुलिस मुख्यालय ने कड़े तेवर दिखाते हुए प्राणतोष को शोकॉज नोटिस जारी किया है। 

आपके बयान से बिहार पुलिस की छवि हुई धूमिल
ईऔयू के एसपी व नवादा एसपी के अतिरिक्त प्रभार में रहे प्राणतोष फिलहाल छुट्टी पर हैं। बहरहाल, इस मामले में उनका जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि, अपने बेबाक बयानों को लेकर वे अक्सर चर्चा में रहते हैं। नोटिस में संबंधित वाकये का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि आपके (पीके दास) द्वारा न्यूज चैनल पर दिए गए वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। आपने बाजार में जो वक्तव्य दिया है, वह अत्यंत अमर्यादित है। एक सीनियर अफसर द्वारा सार्वजनिक स्थल पर इस स्तर की अमर्यादित भाषा के प्रयोग से बिहार पुलिस की छवि धूमिल हुई है।