सार
जब विपक्ष ने सरकार पर हमला किया तो डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार बता दिया।
पटना। लॉकडाउन के कारण जब पूरे देश से लोग अपने-अपने घरों को आ रहे हैं, इस बीच बीते दिनों बिहार के कई मजदूर रोजगार के लिए वापस दूसरे राज्य गए। बिहार के खगड़िया जिले से 222 मजदूर स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना गए। ये सभी मजदूर वहां एक राइस मिल में काम करते थे। लेकिन होली की छुट्टी में आने के बाद फंस गए थे। काम प्रभावित होता देख मिल मालिक ने तेलंगाना और बिहार सरकार से बात कर इन सभी को वापस बुलवाया।
रोजगार के लिए मजदूरों के पलायन के बाद बिहार में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। जब विपक्ष ने सरकार पर हमला किया तो डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार बता दिया।
लालू की वजह से ये हालत
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लालू को उनके शासन के दौरान की बातें याद दिलाई। लिखा कि यदि लालू प्रसाद को अपने राजपाट की भयावहता याद नहीं हो तो गंगाजल और अपहरण फिल्म फिर से देख लें। सुशील मोदी ने लिखा, लालू-राबड़ी राज में जहां जातीय नरसंहार और नक्सली उग्रवाद के चलते खेती-किसानी चौपट हुई, वहीं हत्या, लूट और उद्यमियों-व्यवसायियों से फिरौती वसूलने के लिए अपहरण की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापार ठप पड़ गया था। ग्रामीण और शहरी, दोनों अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर लालू प्रसाद ने हर वर्ग के लोगों की रोजी-रोटी छीनी और उनको पलायन के लिए मजबूर किया।
प्रकाश झा की इन दोनों फिल्मों में बिहार की कहानी
गंगाजल और अपहरण दोनों बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म हैं। इनमें अजय देवगन ने किरदार निभाया है। इन दोनों फिल्मों को सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर बिहार के प्रकाश झा ने बनाया था। अपने समय में ये दोनों फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। गंगाजल में बिहार के अपराधियों और राजनेताओं के गठजोड़ को दिखाया गया है, वहीं भागलपुर में घटी अखफोड़वा कांड को भी फिल्म में दिखाया गया है। अपहरण में एक राजनेता किस तरह अपहरण का उद्योग चलाता है कि कहानी को दिखाया गया है।