सार
सत्यदेव मांझी ने कहा है 'सीवान से टिकरी तक आने में मुझे 11 दिन लगे हैं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वे कृषि कानूनों को वापस ले ले।' इससे उन्हें नहीं बल्कि पूंजीपतियों को लाभ होगा।
सीवान (Bihar)। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर जारी है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों से यहां किसान आ रहे हैं। इनमें सीवान जिले के 60 साल के सत्यदेव मांझी भी अब शामिल हो गए हैं, जो 11 दिन में एक हजार किमी साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार किसानों के हित में इन कानूनों को वापस ले ले।
सत्यदेव मांझी ने की है ये मांग
सत्यदेव मांझी ने कहा है 'सीवान से टिकरी तक आने में मुझे 11 दिन लगे हैं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वे कृषि कानूनों को वापस ले ले।' इससे उन्हें नहीं बल्कि पूंजीपतियों को लाभ होगा।
नहीं निकल पा रहा कोई नतीजा
आंदोलन के शुरुआत के बाद से मामले के हल के लिए किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं। विपक्ष भी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हित के लिए किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।