सार

  बिहार की राजधानी पटना के बेउर मोड़ के पास मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। 

पटना.  बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत (Three policemen killed) हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दानापुर क्षेत्र से मंगलवार की सुबह एक बेकाबू हाइवा ने पेट्रोलिंग कर रही गर्दनीबाग पुलिस की जिप्‍सी को रौंद दिया। जिस कारण से तीन लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, इस जिप्‍सी में कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाइवा ने पीछे से पेट्रोलिंग जिप्‍सी को टक्‍कर मारी और रौंद दिया। दुर्घटना के बाद हाइवा भी वहीं पलट गया। हाइवा की चपेट में आने से जिप्‍सी में सवार कुल पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान हाइवा से रगड़ खाकर जिप्‍सी में आग भी लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग बुझाई।

स्‍थानीय लोगों की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने साथियों को जिप्‍सी के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जबकि शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया।  

हादसे की सूचना मिलने के बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेनी डीएसपी प्रांजल दीझित ने बताया कि मृत पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

 

 

इसे भी पढ़ें- Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग आज, प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है
Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में चुनावी रैली को किया था संबोधित