सार
रिश्ते को शर्मसार करने वाला ये मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अधेड़ ने अपनी पत्नी की बहन की नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया। पुलिस शिकायत के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पटना। मानवता के लाज को तार-तार करने वाला एक मामला पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है। जहां एक अधेड़ ने अपनी पत्नी की बहन की नाबालिग बेटी के साथ उसी में घर में घुसकर दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है। शुक्रवार को पीड़िता की ओर से मामले की शिकायत की पुलिस को की गई। जिसके बाद रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल पीड़िता को मेडकल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि पुलिस फरार मौसा की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
देर रात चुपके से दाखिल हो किया रेप
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने आरोपी अमित साव के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। किशोरी दो माह से अपनी मौसी के घर परसा बाजार थाने के एक मोहल्ले में रह रही थी। पीड़िता की मांने बताया कि अमित बीते बुधवार को दिन में उसकी बेटी को लेकर उसके घर पहुंचा और रात में यहीं सो गया। पीड़िता की मां अपने पति के साथ एक कमरे में सो गई वहीं उसकी पुत्री और अमित साव दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए। देर रात अमित साव चुपके से किशोरी के कमरे में दाखिल हो गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता की मां को धक्का देकर भागा आरोपी
पीड़िता की मां ने बतााय कि देर रात बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां उसके कमरे में पहुंची तो आरोपी अमित उसे धक्का देकर वहां से भाग निकला। बाद में पीड़िता ने रोते-बिलखते अपनी मां से घटना की पूरी कहानी बयां की। पीडिता ने यह भी बताया कि अमित साव ने कई बार उसके साथ जोर-जबरदस्ती की लेकिन उसने लोक-लाज के डर से यह बात किसी को नहीं बताई। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।