सार
एक कहावत है कि जितनी चादर हो, पैर उतने फैलाना चाहिए! लेकिन इस बिल्डिंग ने इस कहावत को झुठला दिया। यह बिल्डिंग जमीं के बजाय आसमां में 'बांस' की तरह खड़ी की गई है। इसके प्लॉट की चौड़ाई महज 6 फीट है, लेकिन ऊंचाई 5 मंजिला।
मुजफ्फरपुर. यह है बिहार का बुर्ज खलीफा! दुबई में बुर्जु खलीफा 168 मंजिला है और यह बिल्डिंग 5 मंजिला। लेकिन यह बिल्डिंग अपने आप में अनूठी है। वजह, यह बिल्डिंग 6 फीट चौड़े प्लॉट पर तानी गई है। इसकी यही खूबी चर्चा का विषय बनी हुई है। यह बिल्डिंग गन्नीपुर इलाके में है। इस बिल्डिंग के अंदर सिर्फ 5 फीट जगह है। यह बिल्डिंग इतनी चर्चाओं में आ गई है कि लोग इसकी छत पर घूमने जाने लगे हैं। इसकी छत सेल्फी पॉइंट बन गई है।
आधा हिस्सा सिर्फ सीढ़ियों के नाम..
2012 में इस बिल्डिंग का नक्शा पास हुआ था। अगले तीन सालों में बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी। बिल्डिंग के आगे यानी आधे हिस्से में सिर्फ सीढ़ियां बनाई गई हैं। दूसरे हिस्से में घर बनाया गया है। दरअसल, यह प्लॉट 6 फीट चौड़ा, जबकि 20 फीट लंबा है। इसलिए मकान मालिक ने यह जुगाड़ निकाली। हर फ्लोर पर एक कमरे का फ्लैट बनाया गया है। उसमें टॉयलेट और किचन भी मौजूद है। इस घर में अब कुछ आफिस भी चलने लगे हैं।
बैचलर को काफी पसंद आ रहा..
हर फ्लैट में किचन और टॉयलेट साढ़े तीन फीट के बनाए गए हैं। वहीं कमरे की लंबाई 11 फीट और चौड़ाई 5 फीट है। इसमें बैचलर के लिए ऊपर चार फ्लैट बनाए गए हैं। वहीं नीचे हॉल बनाया गया है। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है। इसमें 20 लोग एक साथ कम्प्यूटर सीख सकते हैं। चूंकि 2014 में नया बिल्डिंग बॉयलॉज सामने आया था। इसलिए इसका नक्शा अब पास नहीं होता। इस मकान के मालिक संतोष और अर्चना ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने यह प्लॉट खरीदा था। पहले उन्होंने इसे बेचने के बारे में सोचा था। लेकिन प्लॉट छोटा होने से कोई खरीददार नहीं मिल रहा था। इसलिए फिर उन्होंने खुद मकान बनाने की सोची।