सार
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज के 3 साल बाद यह फिल्म मुसीबतों में पड़ती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जौनपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर केस दर्ज किया गया है। फिल्म पर मल्लाह जाति को फिरंगी और ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में आमिर खान, आदित्य चोपड़ा सहित 4 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी। इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ ने साथ में काम किया था। हालांकि, जोड़ी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई।
मुंबई. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर - अमिताभ के सााथ फातिमा सना शेख ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म को बनाने में आमिर ने बहुत मेहनत की थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। बड़े बजट की यह फिल्म कमाई से अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी। अब रिलीज के 3 साल बाद यह फिल्म मुसीबतों में पड़ती नजर आ रही हैं। इस पर जाति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जौनपुर में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पर केस दर्ज किया गया है। फिल्म पर मल्लाह जाति को फिरंगी और ठग जैसे शब्द से अपमानित किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में आमिर खान, आदित्य चोपड़ा सहित 4 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। मामले पर अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी।
आमिर खान की यह बड़े बजट की फिल्म काफी खास थी। इस फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ ने साथ में काम किया था। हालांकि, जोड़ी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। आमिर को एक और खबर सामने आ रही है। बता दें कि वे पिछले दो साल से अपनी ड्रीम फिल्म महाभारत पर काम कर रहे थे। मगर अचानक से उन्होंने इसे अभी न बनाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि ये अभी सही वक्त नही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि आमिर महाभारत को लेकर खड़े होने वाले विवादों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं। खबरें सामने आई कि वो अब इसे फिल्म के तौर पर नहीं बल्कि वेब सीरीज के रूप में बनाएंगे। मगर अचानक आमिर के इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लेने से हर कोई सोच में पड़ गया है।
आमिर से जुड़े सूत्र ने बताया- सभी अच्छाई और बुराई को देखते हुए आमिर ने महाभारत ना बनाने का निर्णय लिया है। ये बेवजह विवादस्पद हो सकता है। इसके अलावा प्रोजेक्ट को जिस पैमाने पर बनाने की प्लानिंग थी, वह कमर्शियली इतना व्यावहारिक नहीं थी। इसलिए महाभारत नहीं बनाएंगे।