सार
ड्रीम गर्ल ने रिलीज के पहले दिन 10.05 करोड़ रु. का बिजनेस किया था। फिल्म पहले हफ्ते में 77.50 करोड़ की कमाई की करने में कामयाब हो पाई थी। अब शनिवार, 21 सितंबर को इसने 9.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।
मुंबई. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन अब 9 दिन बाद खबर आ रही है कि फिल्म का मराठी गाना 'धगाला लागली' को मेकर्स द्वारा डिलीट कर दिया गया है। इस गाने को रितेश देशमुख, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा पर फिल्माया गया था। बता दें, इस गाने में रितेश ने कैमियो किया था।
ये है वजह
दरअसल,मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सॉन्ग 'धगाला लागली' को लेकर कॉपीराइट का मामला सामने आया है। इसके चलते गाने को इंटरनेट और तमाम सोशल प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया गया है। ये गाना मराठी एक्टर दादा कोंडके की फिल्म से लिया गया था। सॉन्ग की पॉपुलैरिटी को देखते हुए 'ड्रीम गर्ल' के मेकर्स ने इसे ऑरिजिनल गाने के रीमिक्स को कॉपी करते हुए हिंदी में बनाया था। वहीं, इसके ऑरिजिनल राइट्स सारेगामा इंडिया के पास हैं। खबरों के मुताबिक, सारेगामा इंडिया ने हाल ही में हाईकोर्ट में एक याचिका डाली थी। इसके बाद इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 'ड्रीम गर्ल' के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया। साथ ही जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने इस गाने को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की।
9 दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ड्रीम गर्ल ने रिलीज के पहले दिन 10.05 करोड़ रु. का बिजनेस किया था। फिल्म पहले हफ्ते में 77.50 करोड़ की कमाई की करने में कामयाब हो पाई थी। अब शनिवार, 21 सितंबर को इसने 9.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 'ड्रीम गर्ल' की कुल कमाई 86.60 करोड़ रुपये हो गई है। ये फिल्म आयुष्मान खुराना की सबसे बढ़िया कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि अब ये मूवी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इससे पहले आयुष्मान की फिल्म बधाई हो ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।