सार

बॉलीवुड के सबसे फेमस घराने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय की कुछ रियर फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। सालों पुरानी ऐश्वर्या की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सिम्पल लुक में दिख रही हैं। ये फोटो उनके बचपन की है, जब वे किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। उनके बचपन की ये फोटो एक फैन पेज पर शेयर की गई है। इन फोटोज में वे अपनी ढेर सारी सहेलियों के साथ खड़ी हैं।

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे फेमस घराने बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) 47 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1973 को मंगलौर में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय की कुछ रियर फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। सालों पुरानी ऐश्वर्या की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वे मासूम चेहरा, प्यारी सी मुस्कान और सिम्पल लुक में दिख रही हैं। ये फोटो उनके बचपन की है, जब वे किसी फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। उनके बचपन की ये फोटो एक फैन पेज पर शेयर की गई है। इन फोटोज में वे अपनी ढेर सारी सहेलियों के साथ खड़ी हैं। फोटोज में वे व्हाइट फ्रॉक में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी कामयाबी हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज बायोलॉजिस्ट थे। उनकी मां का नाम वृंद्रा राय और भाई का नाम आदित्य राय है।


कम ही जानते हैं कि ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करती थीं। लेकिन बड़ी होते-होते उनका रुझान मॉडलिंग की ओर हो गया। मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कई ऐड में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। 


मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गेनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में आमिर खान के साथ पेप्सी के ऐड में आकर ऐश चर्चित चेहरा बन गई थीं। उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।


ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।


ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास', 'धूम 2', 'उमराव जान', 'गुरु', 'सरकार राज', 'हमारा दिल आपके पास है', 'मोहब्बतें', 'ताल', 'आ अब लौट चलें', 'जोधा अकबर' सहित अन्य फिल्मों में अभिनय किया।


'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।