सार
अक्षय कुमार (akshay kumar) की लक्ष्मी बॉम्बे (laxmmi bomb), अजय देवगन (ajay devgan) की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (bhuj the pride of india) और अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की द बिग बुल (the big bull) जैसी कई बॉलीवुड फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी बॉम्ब 9 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में पैचवर्क शूट में देरी हुई, जिसकी वजह से इसकी रिलीज को टालना पड़ा। वहीं, अजय की भुज की रिलीज भी आगे बढ़ा दी गई है। फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की ठोस वजह सामने आई है।
मुंबई. जून में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने घोषणा की थी कि अक्षय कुमार (akshay kumar) की लक्ष्मी बॉम्बे (laxmmi bomb), अजय देवगन (ajay devgan) की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (bhuj the pride of india) और अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की द बिग बुल (the big bull) जैसी कई बॉलीवुड फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी बॉम्ब 9 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में पैचवर्क शूट में देरी हुई, जिसकी वजह से इसकी रिलीज को टालना पड़ा। वहीं, अजय की भुज की रिलीज भी आगे बढ़ा दी गई है। फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की ठोस वजह सामने आई है।
नवंबर तक सभी फिल्में होल्ड पर
खबरों की मानें तो आईपीएल भारत में होने वाले सबसे बड़े इवेंट्स में एक है और वे आईपीएल के बीच में एक ही मंच पर रिलीज करके फिल्मों के प्रभाव को कम नहीं करना चाहते हैं। इसलिए कई बैठकों के बाद हॉटस्टार की टीम ने नवंबर तक सभी फिल्मों को होल्ड पर रखा है।
अस्थाई डेट
फिलहाल लक्ष्मी बॉम्ब की अस्थाई डेट दीवाली है, जबकि 'भुज' और 'बिग बुल' नवंबर के अंत में और दिसंबर के मध्य में रिलीज के लिए तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि बड़ी फिल्मों ने आईपीएल के साथ टकराव से बचने के लिए रिलीज रोक दी है। बता दें कि सितंबर और अक्टूबर में दर्शकों का पूरा ध्यान आईपीएल की तरफ रहेगा। ऐसे में इन दोनों महीनों में रिलीज होने वाली फिल्मों को काफी नुकसान हो सकता है।
पैच वर्क शूट होना बाकी
लक्ष्मी बॉम्ब नवंबर में रिलीज की जाएगी। इसके बाद अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया दिसंबर में रिलीज होगी। लक्ष्मी बॉम्ब की तरह 'भुज' और 'बिग बुल' का पैच वर्क शूट होना बाकी है और अक्टूबर अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल, 'भुज' और 'बिग बुल' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है।