सार
अजय देवगन (Ajay Devgn) की अगली फिल्म 'भोला' (Bholaa) है जिसमें वे एक बार फिर से एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) के साथ नजर आएंगे। हाल ही में अजय ने अनाउंस किया कि अब वे खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने करियर में चौथी बार निर्देशन करने जा रहे हैं। उन्होंने अनाउंस किया है कि वे अपनी अगली फिल्म 'भोला' (Bholaa) का निर्देशन खुद करेंगे। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' (Kaithi) की रीमेक है। इसमें अजय के अपोजिट तब्बू (Tabu) नजर आएंगी। इस साल 11 जनवरी को फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया गया था। इसे शूट करने से पहले अजय देवगन केरल के सबरीमाला मंदिर गए थे। फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय ने कहा, 'हमने काफी पहले से ही इस फिल्म के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। अब तो सिर्फ कैमरे के पीछे बैठकर लाइट्स, कैमरा और एक्शन बोलने का वक्त है।' चर्चा है कि अजय 20 अगस्त तक इस फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफर पूरी कर लेंगे। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी।
अजय के चचेरे भाई करने वाले थे इस फिल्म को डायरेक्ट
हैरानी की बात यह है कि जब इस साल की शुरुआत में अजय ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी तब इस फिल्म को धर्मेंद्र शर्मा निर्देशित करने वाले थे। धर्मेंद्र, अजय के चचेरे भाई हैं। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं है कि उन्हें हटाकर, अजय ने खुद इस फिल्म का निर्देशन करने का जिम्मा क्यों लिया है। बता दें कि धर्मेंद्र इससे पहले अजय के साथ 'कंपनी', 'अतिथि तुम बक जाओगे', 'टूनपुर का सुपरहीरो' और 'शिवाय' जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।
25 करोड़ में बनी ओरिजिनल फिल्म ने कमाए थे 100 करोड़ रुपए
बात करें फिल्म 'कैथी' की तो साउथ के सुपरस्टार कार्तिक शिवकुमार 'कार्ति' (Karthik Sivakumar 'Karthi') स्टारर यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी एक कैदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो पुलिस वालों की मदद करता है।
इससे पहले अजय निर्देशित कर चुके हैं ये फिल्में
बता दें कि इससे पहले अजय 'यू मी और हम' 'शिवाय' और 'रनवे 34' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। साल 2008 में रिलीज हुई 'यू मी और हम' में अजय पत्नी काजोल के साथ नजर आए थे। उन्होंने इस रोमांटिक-ड्रामा को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी थी और इसे प्रोड्यूस भी किया था। यह फिल्म कमर्शियली फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद 2016 में रिलीज हुई 'शिवाय' कमर्शियली सक्सेसफुल थी । फिल्म को 64वें राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवॉर्ड मिला था। अजय के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म 'रनवे 34' दो महीने पहले ही रिलीज हुई है। इसे क्रिटिक्स ने तो सराहा पर यह बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
और पढ़ें...
हॉट-ट्रांसपेरेंट गाउन में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया सेक्सी लुक, नजरें नहीं हटा पाया कोई, PHOTOS
कौन हैं मणिमेकलई जिसने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया, पहले भी बना चुकीं विवादित फिल्में