पति अजय देवगन ने पत्नी काजोल को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। अजय ने फोटो शेयर कर लिखा- आप मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में अब तक कामयाब रही हैं…हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट काजोल…आपकी तरह ही इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करूंगा। 

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार काजोल (Kajol ) 47 साल की हो गई है। पति अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पत्नी को बढ़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अजय किसी को देखकर मुस्करा रहे है और काजोल पति की पीठ पर अपना चेहरा छुपाए खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही है। अजय ने फोटो शेयर कर लिखा- आप मेरे चेहरे पर स्माइल लाने में अब तक कामयाब रही हैं…हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट काजोल…आपकी तरह ही इस दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करूंगा। अजय की पोस्ट पर फैंस भी कमेंट्स करते हुए काजोल को बर्थडे विश कर रहे हैं। एक ने लिखा- अजय सर कितना प्यारा विश है, ईश्वर आप दोनों पर कृपा बनाए रखे। वहीं एक अन्य ने लिखा- काजोल आप बहुत किस्मतवाली हैं कि आपको अजय जैसे शानदार पति मिले हैं, आपको जन्मदिन की बधाई। 

Scroll to load tweet…


1992 में फिल्म बेखुदी से करियर की शुरुआत करने वाली काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी कर ली थी। शादी के बाद बच्चे और घर संभालने के कारण उन्होंने फिल्में करना कम कर दी। हालांकि, अभी भी साल में 1-2 फिल्मों में नजर आ ही जाती है। बता दें कि काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म हलचल की शूटिंग पर हुई थी। 


बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म भुज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। इसके अलावा वे मैदान, आरआरआर, मेडे में भी नजर आएंगे।