सार
अक्षय कुमार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई के वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये मामला उनकी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक विज्ञापन से जुड़ा है।
मुंबई. अक्षय कुमार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई के वर्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये मामला उनकी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक विज्ञापन से जुड़ा है। अक्षय ने एक डिटर्जेंट के लिए विज्ञापन किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसे बॉयकॉट करने की अपील की जा रही है और हैशटैग बॉयकॉट निरमा ट्रेंड कर रहा है। लोग इस ब्रांड को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं।
विज्ञापन में मराठा राजा का निभाया है रोल
दरअसल, अक्षय न एक डिटर्जेंट का विज्ञापन किया था, जिसमें वो मराठा राजा के किरदार में नजर आए थे। युद्ध से लौटे राजा और उनकी सेना का स्वागत होता है, लेकिन एक योद्धा की पत्नी जब कपड़े गंदे होने की शिकायत करती है तो उसके बाद खुद राजा व सेना अपने कपड़े धोते दिखाए जाते हैं। विज्ञापन में अक्षय को राजा की भूमिका में नाचते हुए बाल्टी में कपड़े धोते दिखाया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि अक्षय का यह विज्ञापन मराठा भावनाओं व सम्मान को आहत करने वाला है। इस शिकायत पर फिलहाल एक्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर लोगों मे किया बॉयकॉट
अक्षय की शिकायत के बाद एक यूजर ने इस मामले में लिखा, 'डियर अक्षय कुमार, आपने कभी इतिहास पढ़ा भी है। कभी आपको मराठाओं के बारे में पढ़ने का मौका नहीं मिला तो जाइए और पढ़िए कि कैसे उन्होंने देश के लिए खुद को समर्पित किया है।' दूसरे ने लिखा, 'मैं इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दूंगा।' बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज के 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। 'गुड न्यूज' ने 12 दिनों में 172.44 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अक्षय के पास 'सूर्यवंशी', 'पृथ्वीराज चौहान' जैसी फिल्में हैं।