सार

कोरोना काल के शुरू होने से लेकर अब तक किसी फिल्म का इतना रोमांच लोगों में नहीं दिख रहा है जितना कि अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी (film laxmii) का। फिल्म का नाम बदल चुका है। फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं। ट्रेलर तो पहले ही धमाल मचा चुका है। हां, इन्हें पसंद-नापसंद करने की छूट दर्शकों को अक्षय कुमार ने दी नहीं है। खबरों की मानें तो ये फिल्म सोमवार 9 नवंबर को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया। उन्होंने कैप्शन लिखा- ढेर सारा एंटरटेनमेंट, हॉरर और हंसी आ रही है आपके दरवाजे पर। तो दरवाजा खोलिए और स्वागत करें लक्ष्मी का, आज शाम 7.05 बजे।

 

मुंबई. कोरोना काल के शुरू होने से लेकर अब तक किसी फिल्म का इतना रोमांच लोगों में नहीं दिख रहा है जितना कि अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी (film laxmii) का। फिल्म का नाम बदल चुका है। फिल्म के गाने रिलीज हो चुके हैं। ट्रेलर तो पहले ही धमाल मचा चुका है। हां, इन्हें पसंद-नापसंद करने की छूट दर्शकों को अक्षय कुमार ने दी नहीं है। खबरों की मानें तो ये फिल्म सोमवार 9 नवंबर को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया। उन्होंने कैप्शन लिखा- ढेर सारा एंटरटेनमेंट, हॉरर और हंसी आ रही है आपके दरवाजे पर। तो दरवाजा खोलिए और स्वागत करें लक्ष्मी का, आज शाम 7.05 बजे। फिल्म को लेकर अभी भी विवाद कम नहीं हुआ। कई लोग इस फिल्म का बायकॉट कर रहे है और लोगों से अपील कर रहे हैं इसे न देखे।

View post on Instagram
 
View post on Instagram
 


साउथ फिल्मों के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने अपनी फिल्म मुनी 2 - कंचना को हिंदी में रीमेक किया है। फिल्म का नाम पहले अक्षय के सुझाव पर लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था लेकिन नाम को लेकर मचे बवाल के बाद इसे बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया। फिल्म को लेकर लक्ष्मी आ रही है नाम का एक हैशटैग भी ट्विटर पर खूब ट्रेंड हुआ, फिल्म के हर गाने, टीजर, ट्रेलर और पोस्टर को लोग ट्रोल भी खूब कर रहे हैं।


अक्षय की इस फिल्म पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि लक्ष्मी के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश हुई, लेकिन फिर बाद में विवाद लव जिहाद को लेकर होने लगा। दावे किए गए कि फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया। बताया गया कि फिल्म में अक्षय का नाम आसिफ रखा गया है। फिल्म में वे एक हिंदू लड़की से प्यार कर बैठते हैं। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक इस विवाद को बढ़ता देख मेकर्स पहले फिल्म में अक्षय का नाम बदलने पर विचार कर रहे थे। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इस मुद्दे पर मेकर्स ने झुकने से इनकार कर दिया है। इसका मतलब ये है कि फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम आसिफ ही है। 


अक्षय ने प्रमोशन के लिए अब हमारी बारी कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वो इंस्टाग्राम फिल्टर की मदद से रेड बिंदी लगाकर अपनी फोटो पोस्ट करें। एक्टर ने थर्ड जेंडर के समर्थन और समानता के लिए यह कैंपेन शुरू किया है। अक्षय ने लाल बिंदी लगी हुई अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैंपेन की शुरुआत की थी। इसके बाद अब लोग इस कैंपेन से जुड़ने लगे हैं और रेड बिंदी लगाकर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं। अक्षय ने फोटो शेयर लिखा- मैंने तो लगा ली है प्यार और समानता की लाल बिंदी। अब आपकी बारी है इस कैंपेन से जुड़ने की।

View post on Instagram