हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म अतरंगी रे और बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी की है। अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Film Ramsetu) की शूटिंग में बिजी हो गए है। इसी फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है। इसमें वे काले-सफेद लंबे बाल और गोल चश्मा लगाए सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।  फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक और फिल्म की शूट‍िंग आज से शुरू हो गई है। #RamSetu शूट‍िंग की शुरुआत...एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहा हूं। लुक पर आपकी राय के बारे में जानना चाहूंगा। ये हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। 

मुंबई. इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक ऐसे हीरो है जो सबसे ज्यादा बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म अतरंगी रे और बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी की है। अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Film Ramsetu) की शूटिंग में बिजी हो गए है। इसी फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है। इसमें वे काले-सफेद लंबे बाल और गोल चश्मा लगाए सीरियस मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक और फिल्म की शूट‍िंग आज से शुरू हो गई है। #RamSetu शूट‍िंग की शुरुआत...एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहा हूं। लुक पर आपकी राय के बारे में जानना चाहूंगा। ये हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। 

View post on Instagram


अक्षय के इस पोस्ट के बाद फैंस ने पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स दिया है। हार्ट इमोजी, फायर इमोजी के जर‍िए फैंस ने अक्षय के लुक पर अपना समर्थन दिया है, वहीं कुछ ने कमेंट भी किए है। एक ने लिखा- ये लुक बिल्कुल शानदार है। दूसरे ने लिखा- आर्क‍ियोलॉजी का अब नया चेहरा है और अब ये ऑसम से भी ऊपर है। एक अन्य ने कमेंट किया- सर विग आप पर सूट नहीं कर रहा है...आपके नैचुरल बाल ज्यादा अच्छे लगते हैं। 

View post on Instagram


हाल ही में अक्षय ने फिल्म के मुहुर्त की फोटो फैंस के लिए शेयर की थी, जिसमें पूरा राम दरबार नजर आ रहा थी। ये फोटो रामसेतु फिल्म के मुहुर्त की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-आज श्री अयोध्या जी में फिल्म रामसेतु के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। जय श्री राम! इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा करने जा रहे हैं। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश में अयोध्या और कई अलग-अलग लोकेशंस पर की जाएगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत या अगले साल तक रिलीज की जाएगी।

View post on Instagram


अक्षय की अपकमिंग फिल्म्स
अक्षय ने हाल ही में फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी की है। उनकी फिल्म सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। सूर्यवंशी 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है। इसके अलावा बेलबॉटम, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, पृथ्वीराज और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में भी अक्षय नजर आने वाले हैं।