अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चाएं जोर-शोर से हो रही हैं। सभी मूवी को देखने के बाद अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। करीब 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर मीम्स बना रहे हैं और जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

यूजर्स ने बनाए ऐसे मीम्स

'हाउसफुल 4' को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया की फिल्म 'राजी' का एक सीन शेयर करते हुए उस पर उसका डायलॉग लिखा, 'मुझे घर जाना है।' इसके साथ ही उसने कैप्शन में लिखा, ''हाउसफुल 4' मूवी देखने के बाद ऑडियंश।' दूसरे यूजर ने आलिया का एक रोते हुए सीन शेयर कर कैप्शन लिखा, ''हाउसफुल 4' को 20 मिनट देखने के बाद। बेकार कहानी, कॉमेडी और ओवरएक्टिंग, प्लीज नजर अंदाज करें।' इसी तरह से यूजर्स तमाम तरह के खुद के वीडियो और मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कुछ ने फिल्म को अच्छा और एंटरटेनिंग बताया है। 

Scroll to load tweet…

इन स्टार्स ने भी निभाया है रोल 

'हाउसफुल 4' हाउसफुल की फ्रेंचाइजी है। इसमें अक्षय, रितेश और बॉबी के अलावा कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, जॉनी लिवर और राणा दग्गुबत्ती जैसे कलाकार अहम रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख और राजकुमार राव स्टारर मेड इन चाइना भी रिलीज हुई है। अब ऐसे में देखना होगा कि दिवाली का फायदा किस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलता है। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…