सार

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को हाल ही में रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां अब वे बिती रात घर वापस लौट चुके हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया है।

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले अचानक ही अस्पताल में एडमिट हो गए थे, तब से हर कोई उनकी हालत के बारे जानना चाहता था कि बिग बी को क्या हुआ था और वो क्यों अस्पताल पहुंचे। लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे अच्छे स्वास्थ के साथ अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। उन्हें डॉक्टर्स ने चार दिन बाद डिसचार्ज कर दिया है। अस्पताल से घर लौटते समय उनकी एक फोटो भी सामने आई है। इसमें बिग बी के साथ अभिषेक बच्चन और जया भी साथ दिखे। 

मंगलवार को हुए थे एडमिट 

बता दें, अमिताभ बच्चन लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं। एक बार टीवी शो केबीसी में खुलासा भी किया था कि उनका लिवर 25 प्रतिशत ही काम करता है और 75 फीसदी काम करना बंद हो चुका है। इसके लिए वे अक्सर अस्पताल का रुख किया करते हैं। कहा जा रहा था कि वे अपनी इस समस्या के लिए रुटीन चैकअप के लिए एडमिट हुए थे। उन्हें मंगलवार को भर्ती कराया गया था। 

 

महिलाओं को लेकर किया ट्वीट

अस्पताल से लौटने के बाद बिग बी ने महिलाओं के लिए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'लोग अक्सर कहते हैं  :  "और ये है , हमारी घर की बहू ", ये नहीं कहते  की : "और ये घर हमारी बहू का है " !' इनके ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

केबीसी में आई थी महिला करमवीर 

दरअसल, केबीसी का करमवीर एपिसोड शुक्रवार को टेलिकास्ट किया गया। इसमें समाज सेविका सुनीता ने शिरकत की। उन्होंने करीब 22000 बच्चियों को वैश्यावृति के चंगुल से बाहर निकाला। साथ उन महिलाओं और बच्चियों को नया जीवन देने की कोशिश की। शो में सुनीता ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए। कई वाकये तो इतने दर्द भरे थे, जिसे सुन अमिताभ समेत वहां बैठी ऑडियंस भी शॉक्ड रह गई। इस एपिसोड को लेकर ही अमिताभ ने महिलाओं को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। 

 

करवा चौथ पर पत्नी जया के लिए ट्वीट कर जताया था प्यार 

बता दें, इससे पहले अमिताभ ने करवा चौथ पर पत्नी जया की एक पुरानी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में बिग बी ने खुद को क्रोप कर रखा था। इसके सात उन्होंने कैप्शन लिखा था,  'द बेटर हाफ, वैसे यह बात सही है, क्योंकि दूसरा हाफ अप्रासंगिक है और इसलिए वह नजर भी नहीं आ रहा है।' इनके इस ट्वीट पर भी फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने के लिए मिली थी। बहरहाल, केबीसी के अलावा अमिताभ 4 अपकमिंग फिल्मों 'गुलाबो-सिताबो', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'चेहरे' से धमाल मचाने वाले हैं।