अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को मच अवेटेड फिल्म चेहरे इसी महीने 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बिग बी ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेय फैन्स के साथ शेयर की है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को मच अवेटेड फिल्म चेहरे (Chehre) देखने का इंतजार कर रहे हैं फैन्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी महीने 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म मेकर्स इस फिल्म को रिलीज करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने तय किया था कि वे इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे और थिएटर्स खुलने का इंतजार करेंगे। अब चूंकि सिनेमाघर खुल गए हैं तो एक के बाद एक फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज की घोषणा कर रहा है। बिग बी ने खुद ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेय फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा- सावधान! आपको पहले ही चेतावनी दी गई थी! खेल का सामना करने के लिए तैयार रहिए, क्‍योंकि ये इल्‍जाम आप पर भी लग सकता है। चेहरे आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 27 अगस्‍त को रिलीज हो रही है।

Scroll to load tweet…


आपको बता दें कि यह फिल्म पहले भी दो बार रिलीज होते-होते रह गई थी। चेहरे पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया था। इसके बाद ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन एकबार फिल्म कोरोना लॉकडाउन की वजह से देशभर के सिनेमाघरों को बंद कर दिया था और मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा। अब चूंकि 50 फीसदी क्षमता के साथ थिएटर्स को खोलने की अनुमति मिल गई है तो मेकर्स ने भी रिलीज डेट की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे काफी पसंद किया गया था।