सार

अमिताभ एक ऐसे शख्स हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ट्विटर के जरिए वो कभी अपनी फोटोज, किस्से और राय लोगों के साथ शेयर करते हैं तो इंस्टाग्राम पर भी वो ऐसी ही बातें शेयर करते हैं। इन दिनों अमिताभ अक्सर अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत की नींद सो रहे हैं। भारत में भी कोरोना को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन घर पर अकेले है। क्योंकि पत्नी जया बच्चन दिल्ली में है और लॉकडाउन की वजह से वे मुंबई अपने घर नहीं आ पा रही हैं। 


बोर हो रहे अमिताभ
अकेले बैठ अमिताभ बोर हो रहे हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि अमिताभ एक ऐसे शख्स हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ट्विटर के जरिए वो कभी अपनी फोटोज, किस्से और राय लोगों के साथ शेयर करते हैं तो इंस्टाग्राम पर भी वो ऐसी ही बातें शेयर करते हैं। इन दिनों अमिताभ अक्सर अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं।

View post on Instagram
 


याद आई 'सत्ते पे सत्ता'
हाल ही में अमिताभ ने फिल्म सत्ते पे सत्ता से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अमिताभ ने कैप्शन लिखा, 'वो भी क्या दिन थे...सत्ते पे सत्ता फिल्म सॉन्ग दिलबर मेरे...हेमा जी के साथ...गुलमर्ग कश्मीर...वो सच में क्या दिन थे।' इस फोटो में अमिताभ बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। फिल्म सत्ते पे सत्ता सुपरहिट रही थी।  


आई पत्नी जया की याद
इससे पहले अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी फिल्म शोले के प्रीमियर की फोटो शेयर की थी। इसमें उनके माता-पिता के साथ जया बच्चन भी नजर आ रही थीं।  'शोले' के प्रीमियर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'शोले के प्रीमियर पर...15 अगस्त, 1975, मिनर्वा सिनेमा...मां, बाबूजी, जया और बो टाई में मैं...जया कितनी प्यार लग रही हैं...यह 35एमएम प्रिंट का प्रीमियर था...70एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट पहली भारत में आया लेकिन कस्टम में फंस गया।'

View post on Instagram